Toyota Innova Crysta 2025: भारतीय बाजार में कई 7-सीटर कारें बेची जाती है और लोग इन्हें खरीदना भी बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी बड़ी फैमिली के लिए बेहतरीन 7 सीटर कार की तलाश में है तो पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार Toyota Innova Crysta 2025 के बारे में जान लें।
यह इंडियन मार्केट की Affordable 7-Seater कार है। यह मार्च 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार की लिस्ट में पहले नंबर पर थी। पिछले महीने इसकी कुल 16,804 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो मार्च 2024 में बेची गई कुल 14,888 यूनिट्स की तुलना में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत अधिक है, तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

Toyota Innova Crysta 2025 के इंजन
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2025 में 1987 सीसी, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 6600 आरपीएम पर 183.72 बीएचपी की जबरदस्त पावर देता है। इंजन का पीक टॉर्क 188Nm है जो 4398-5196 आरपीएम पर उपलब्ध है, जो एक सहज और शक्तिशाली सवारी सुनिश्चित करता है।
इस मॉडल के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि यह एक हाइब्रिड है, जो प्रदर्शन के साथ-साथ अच्छी ईंधन दक्षता प्रदान करने में मदद करता है। 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर के ARAI माइलेज को ध्यान में रखते हुए, यह MUV लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक वरदान है।
Toyota Innova Crysta 2025 के स्मार्ट फीचर्स
भारत में इनोवा क्रिस्टा प्रीमियम एमपीवी के तौर पर बेची जाती है। ऐसे में इसमें कई लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें 8-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग और रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सहित कई सुविधाएं हैं।
इसके साथ ही क्रिस्टा में पैसेनर्स की सेफ्टी का भी पूरा ध्यान दिया गया है। इस एमपीवी में 7 एयरबैग, रियरव्यू कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ब्रेक असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल है।
Designed to minimize cabin movement, #InnovaCrysta’s improved suspension with Pitch & Bounce Control ensures a smooth, comfortable journey even on the roughest roads. eBook now: https://t.co/LKHRtpkEms #Awesome #ToyotaIndia pic.twitter.com/OCcVmiDG10
— Toyota India (@Toyota_India) April 12, 2025
Toyota Innova Crysta 2025 की कीमत
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा खास करके नेताओं की पहली पसंद बनी हुई है। आपको बता दे कि इसकी वजह कंपनी के द्वारा इसमें दी गई लग्जरी इंटीरियर पावरफुल इंजन एडवांस और स्मार्ट फीचर्स दी गयी है। यही वजह है कि आज के समय में नेताओं की पहली पसंद Toyota Innova Crysta बनी हुई है। बात अगर कीमत की करें तो इंडियन मार्केट में यह फोर व्हीलर ₹19.9 लाख की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।