Apple iPhone 17 Series: एप्पल यूर्जस के लिए बहुत अच्छी खबर निकलकर आ रही है। दरअसल, Apple इस साल अपना अब तक का सबसे पतला और स्टाइलिश iPhone 17 Air लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे लेकर टेक वर्ल्ड में अभी से हलचल बढ़ गई है।
हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स का दावा है कि यह iPhone मॉडल बेहद स्लिम और प्रीमियम डिज़ाइन में लांच होगा। यह नया वेरिएंट ना सिर्फ देखने में बल्कि फीचर्स के मामले में भी लोगों को आकर्षित करेगा, तो चलिए इसके लीक फीचर्स के बारे में जानते है।
Apple iPhone 17 Series के लीक फीचर्स
टेक कंपनी Apple इस बार आईफोन की अपकमिंग सीरीज में एक नया आईफोन शामिल सकता है। iPhone 17 सीरीज में फैंस को iPhone 17 Air मिल सकता है। लीक्स की मानें तो यह आईफोन मैकबुक एयर और iPad Air की तरह पतला आईफोन होगा।
Category | Specification |
General | iOS v19 |
Display | 6.3 inches, 1206 x 2622 px, 120 Hz Display with Dynamic Island |
Camera | 48 MP + 48 MP + 48 MP Triple Rear & 24 MP Front Camera |
Processor | Apple A19 Pro |
Connectivity | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC |
Battery | N/A |
Storage | Memory Card Not Supported |
Expected Price | ₹1,49,990 |
Apple iPhone 17 Series का चिपसेट
लीक रिपोर्ट की मानें तो, iPhone 17 और iPhone 17 Air को A19 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। यह चिपसेट 3nm टेक्नोलॉजी बेस्ड होगा। इस सीरीज के आईफोन्स में आपको टॉप परफॉर्मेंस के साथ बेहतर बैटरी लाइफ मिल सकती हैं।

Apple iPhone 17 Series का डिस्प्ले
iPhone 17 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलने वाली है। Apple अभी तक यह फीचर सिर्फ Pro मॉडल्स में ही देता था। नई सीरीज के आईफोन्स में LTPO OLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है।
Apple iPhone 17 Series का कैमरा
कैमरा फीचर्स की बात करें तो iPhone 17 सीरीज में 48MP मेन सेंसर के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। प्रो मैक्स में 48MP लेंस की तिकड़ी होने की उम्मीद है, जिसमें एक टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो यूनिट भी शामिल है, जो 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है। इसमें 12MP सेल्फी की जगह नया 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Apple iPhone 17 Series कब होगा लांच
आईफोन 17 सीरीज को लेकर महीनों पहले से ही चर्चा का बाजार गर्म है। लॉन्चिंग को लेकर अभी तक किसी तरह के संकेत नहीं मिले हैं लेकिन कंपनी इसे 17 सिंतबर से लेकर 19 सितंबर 2025 तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी प्रोसेसर से लेकर कैमरा डिजाइन तक में कई बड़े बदलाव कर सकती है। आइए आपको iPhone 17 सीरीज में होने वाले संभावित 5 बड़े अपग्रेड्स के बारे में बताते हैं।
Apple iPhone 17 Series के संभावित कीमत
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Apple iPhone 17 Series की कीमत आईफोन 16 सीरीज के काफी महंगे होने वाले है। लीक की मानें, तो iPhone 17 सीरीज के बेस वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये तक जा सकती है।