PSEB Result 2025: अगर अपने भी अपनी 12th बोर्ड की परीक्षा PSEB बोर्ड से दी थी और अपने परिणाम का इंतज़ार कर रहे थे तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, PSEB बोर्ड अपना 12th कक्षा का परिणाम आज 14 मई को घोषित कर दिया है।
अभियार्थी अपना रिजल्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। PSEB कक्षा 12 की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025 के बीच आयोजित की गई थीं, तो आइये इसके बारे में जानते है।
ऐसे डाउनलोड करें पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं का स्कोरकार्ड
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी इंटर यानी 12वीं परीक्षा परिणाम देखने के लिए आपको आपके PSEB रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी। इसकी मदद से पंजाब बोर्ड के स्टूडेंट्स आप यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे।
- इसके लिए सबसे पहले पंजाब बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट पर जाएं।
- साइट खुलते ही PSEB 12th Result 2025 Link मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- पंजाब बोर्ड वेबसाइट का लॉग इन पेज खुलने पर जो बॉक्स दिखेगा, उनमें अपना बिहार बोर्ड 10वीं रोल नंबर को भर दें।
- विवरण के अलावा सिक्योरिटी कैप्चा दिख रहा होगा, उसे भरें और View Result पर क्लिक करें।
- आपकी PSEB 12वीं की मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।
- स्क्रीन पर ही Print ऑप्शन दिखने पर या फिर Ctrl + P दबाकर अपनी मार्कशीट का प्रिंट निकाल सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, PSEB बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थीं। वही, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 फरवरी से 4 मार्च तक हुईं थी। ये परीक्षाएं तीनों स्ट्रीम्स साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स वालो के लिए आयोजित की गई थीं।
टॉप-3 में छात्राओं ने लहराया परचम
दरअसल, टॉप-3 की पहली पोजिशन में बरनाला की हरसीरत कौर है। हरसीरत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर पूरे पंजाब में पहला स्थान पाया है। दूसरे स्थान पर फिरोज़पुर की मनवीर कौर रही हैं। मनवीर ने 500 में से 498 नंबर लिए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर मानसा की अर्श है। अर्श ने भी 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं।
इतने अभियार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल
PBSE बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमर पाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, 12वीं कक्षा में इस बार करीब तीन लाख से अधिक विद्यार्थी पूरे पंजाब में शामिल हुए थे।