[saswp-breadcrumbs]

27 मई को लांच होगा Alcatel V3 Ultra 5G फ़ोन, मिलेगा 108MP कैमरा के साथ ये स्मार्ट फीचर्स 

Alcatel V3 Ultra: टेक कंपनी Alcatel भारतीय बाजार में धमाल मचाने के लिए नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को Eye Comfort डिस्प्ले और स्टाइलस पेन का सपोर्ट देगा, जो स्केचिंग, साइन करने, हाइलाइटिंग और नोट्स लिखने की सुविधा प्रदान करेगा।

Alcatel V3 Ultra: भारतीय बाजार में एक बार फिर Alcatel ने दस्तक दे दिया है। इस बार कंपनी अपना पावरफुल स्मार्टफोन को लांच करने वाली है, जिसमे ग्राहकों को स्टाइलस पेन और Eye Comfort का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। 

इस स्मार्टफोन में यूजर को 108MP का प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Octa Core Processor का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, Alcatel V3 Ultra 5G स्मार्टफोन में ग्राहकों को AI का भी फीचर्स देखने को मिलेगा, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Alcatel V3 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

अगर Alcatel V3 Ultra की डिजाइन की बात करें तो बॉक्स पर बने स्केच से फोन के डिजाइन का अंदाजा लगा सकते हैं। फोन के रियर पैनल पर बाईं और राउंड कैमरा पॉड्यूल दिखाया गया है, जिसमें तीन लेंस और एक फ्लैश यूनिट शामिल है। वहीं, इस फ़ोन के फ्रंट में सेंटर पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

Category Specification
General Android v15
Display6.8 inches, 1080 x 2460 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera 108 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear & 32 MP Front Camera
ProcessorOcta Core Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
Battery5000 mAh Battery with 33W Fast Charging
Storage8 GB RAM, 128 GB inbuilt
Expected Price₹19,990

Alcatel V3 Ultra का डिस्प्ले 

इस स्मार्टफोन में यूजर को पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, Alcatel V3 Ultra स्मार्टफोन का लुक पिछले साल लॉन्च हुए TCL 50 Pro NxtPaper की तरह देखने को मिल सकता है। इस फोन के साइड बटन टीसीएल के फोन की तरह ही होगा। इसमें वॉल्यूम और पावर बटन के साथ एक नया बटन मिलेगा, जो NxtPaper Key की तरह काम करेगा।

Alcatel V3 Ultra का प्रोसेसर 

गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को Mediatech Dimensity 6300 का पावरफुल प्रोसेसर, जो गेमिंग यूजर को नया अनुभव प्रदान करेगा। 

Alcatel V3 Ultra Launch Date in India
Alcatel V3 Ultra Launch Date in India

Alcatel V3 Ultra का स्मार्ट फीचर्स 

Alcatel V3 Ultra का लुक काफी हद तक पिछले साल लॉन्च हुए TCL 50 Pro NxtPaper जैसा ही होगा। इसमें वॉल्यूम रॉकर, पावर बटन के साथ एक नया बटन भी है, जो संभवतः TCL के NxtPaper Key की तरह काम कर सकता है।

कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन आंखों को आराम देने वाली स्क्रीन के साथ आएगा। इसके अलावा यह स्क्रीन Read, Watch, Scroll, और Create जैसे मल्टीपल मोड्स को सपोर्ट करेगी, जिससे उपयोगकर्ताओं को बेहतर व्यूइंग अनुभव मिलेगा।

Alcatel V3 Ultra का कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर को 108MP का मेन सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है।  वही,सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। 32MP सेल्फी कैमरा से आप अच्छी वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते है।

Alcatel V3 Ultra का बैटरी 

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर को 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। वही, फ़ोन को चार्ज करने के लिए इस डिवाइस में 33W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया जा सकता है। 


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे इस फील्ड में पांच सालों का अनुभव है।