Netflix Recharge Plan: भारत में Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar की तुलना Netflix Plans थोड़े महंगे हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग ऐसे रिचार्ज प्लान्स तलाश करते हैं, जिनके साथ Free Netflix का एक्सेस मिल जाए। Jio, Airtel और Vi, तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों के पास प्रीपेड यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स वाले प्लान्स उपलब्ध हैं।
बेशक रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल तीनों ही कंपनियां नेटफ्लिक्स वाले प्लान्स ऑफर कर रही हैं। लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि आखिर किस टेलीकॉम कंपनी के पास आपको सबसे सस्ता नेटफ्लिक्स वाला प्लान मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Jio का सस्ता Netflix प्लान
जियो अपने यूजर्स को 5जी अनलिमिटेड डेटा के साथ फ्री नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन वाले प्लान ऑफर करता है। एक प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ 1299 रुपये का आता है, जिसके साथ रोजाना 2GB डेटा, डेली 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत नेटफ्लिक्स का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा एक प्लान 1799 रुपये का है, जिसकी वैधता 84 दिनों की है।
Vi का फ्री Netflix प्लान
वीआई के पास सबसे सस्ता प्लान नेटफ्लिक्स प्लान है। इस प्लान की कीमत 1198 रुपये है। Vi 1198 Plan के साथ कंपनी की तरफ से हर रोज 2GB डेटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और 70 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर डेटा डिलाइट और नेटफ्लिक्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है। इस प्लान में 70 दिनों के लिए फ्री Netflix Basic Subscription मिलता है।
Airtel का फ्री Netflix प्लान
रिलायंस जियो की तरह ये भी एयरटेल भी अपने ग्राहकों को कॉलिंग, डेटा, एसएमएस के अलावा फ्री नेटफ्लिक्स देती है, जिस प्लान की वैधता भी 84 दिनों की है। एयरटेल के 1798 रुपये वाले प्लान के साथ रोजाना 3GB डेटा मिलता है। साथ में डेली 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेटफ्लिक्स मिलता है। प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा भी मिलता है।