दिल्ली में आज लागू हो सकता है EV Policy 2.0, इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगी ₹36,000 की सब्सिडी

दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली ईवी पॉलिसी 2.0 (Delhi EV Policy 2.0) लागू करने वाली है, जिस पर फिलहाल काम चल रहा है। लागू होने के बाद यह पॉलिसी पिछली दिल्ली ईवी पॉलिसी की जगह लेगी।

Delhi EV Policy 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का युग और तेज़ी से दस्तक देने जा रहा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली EV पॉलिसी 2.0 को लेकर कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। बढ़ते प्रदूषण और ट्रैफिक बोझ को ध्यान में रखते हुए सरकार इस नई पॉलिसी के ज़रिए दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को इलेक्ट्रिक दिशा में मोड़ने जा रही है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

15 अगस्त, 2025 से थ्री-व्हीलर के नए रजिस्ट्रेशन पर लग सकती है रोक

आज की बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव यह हो सकता है कि 15 अगस्त, 2025 से पेट्रोल, डीज़ल और CNG से चलने वाले थ्री-व्हीलर्स का नया रजिस्ट्रेशन पूरी तरह बंद कर दिया जाए। इससे दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो की संख्या में इज़ाफा होगा और प्रदूषण में कमी लाने में मदद मिलेगी।

Delhi EV Policy 2.0
Delhi EV Policy 2.0

महिलाओं को मिलेगी भारी सब्सिडी, बाकी को भी राहत

नई ईवी पॉलिसी महिलाओं के लिए खास सौगात लेकर आ सकती है। अगर यह पॉलिसी लागू होती है तो महिलाओं को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने पर 36,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को भी 30,000 रुपये तक की राहत दी जाएगी।

2027 तक 95% नई गाड़ियां होंगी इलेक्ट्रिक

नई ईवी नीति का सबसे बड़ा लक्ष्य यह है कि 2027 तक दिल्ली में जितनी भी नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा, उनमें 95 प्रतिशत गाड़ियां इलेक्ट्रिक हों। इसमें दोपहिया वाहन, ऑटो, डिलीवरी व्हीकल्स और बसें, सब कुछ शामिल है।

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, EV को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार हर 5 किमी पर एक चार्जिंग पॉइंट बनाने की दिशा में काम कर रही है। कुल मिलाकर 13,200 चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिससे शहर में ईवी इस्तेमाल को आसान और सुलभ बनाया जा सके।


About Author

Vishal Kumar

मेरा नाम विशाल कुमार है, मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे देश, विदेश से संबंधित विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। मुझे इस छेत्र में पिछले 4 साल का अनुभव है। मैंने B N Mandal University से अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी किया है।