Acer Super ZX 5G: टेक कंपनी Acer ने भारत में अपने दो नए 5G स्मार्टफोन Super ZX और Super ZX Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन Android 15 के स्टॉक वर्जन के साथ आते हैं और इनमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Acer Super ZX की शुरुआती कीमत ₹9,990 है, जो 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए है। वहीं Super ZX Pro की कीमत ₹17,990 से शुरू होती है, जिसमें 6GB + 128GB स्टोरेज दिया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Acer Super ZX 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Acer Super ZX में 6.78-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। दूसरी ओर, Super ZX Pro में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है।
Super ZX मे कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया है, जो अधिकतम 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं Super ZX Pro में अधिक ताकतवर MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट है, जिसे 12GB तक की रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज का साथ आता है।
Acer Super ZX 5G के कैमरा फीचर्स
Acer Super ZX में Sony IMX682 सेंसर वाला 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वहीँ, Super ZX Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony LYTIA IMX882 प्राइमरी कैमरा है, साथ ही 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो हाई-रिजॉल्यूशन के लिए शानदार है।
Acer Super ZX 5G की कीमत
Acer Super ZX की कीमत 9,990 रुपये (4GB + 64GB) से शुरू होती है। जबकि, Super ZX Pro की शुरुआती कीमत 17,990 रुपये (6GB + 128GB) है। दोनों फोन्स 25 अप्रैल से Amazon India पर उपलब्ध होंगे।