New Honda Shine: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक Shine 100 का अपडेटेड वर्जन पेश किया है। नए मॉडल में स्टाइलिश डिजाइन, ज्यादा पर्यावरण-अनुकूल इंजन और आकर्षक ग्राफिक्स दिए गए हैं।
इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹68,767 रखी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज देने वाली है, तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते है।
New Honda Shine के इंजन
Honda Shine 100 में 98.98cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7.38Ps और 8.04Nm का आउटपुट देता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज दे सकती है।

New Honda Shine के फीचर्स
Honda Shine 100 हल्के वजन वाले डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। अपडेटेड Shine 100 में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक भी मिलता हैं। इस बाइक में साइड-स्टैंड सेंसर, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम स्टैण्डर्ड तौर पर दिया गया है।
इसके अलावा इसमें बल्ब टर्न इंडिकेटर्स के साथ हैलोजन हेडलैंप और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह बाइक पांच कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें ब्लैक विद रेड, ब्लैक विद ब्लू, ब्लैक विद ग्रे, ब्लैक विद ग्रीन और ब्लैक विद ऑरेंज का ऑप्शन मिलता हैं।
New Honda Shine की कीमत
Honda Shine 100 कंपनी की एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल है। साथ ही यह इंडियन मार्केट में बिकने वाली सबसे सस्ती 100cc इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक भी है। इस सस्ती बाइक को आप फिलहाल ऑफर में और भी कम दाम में खरीद सकते हैं।
Honda Shine 100 के OBD2A compliant मॉडल की कीमत 67,000 रुपये एक्स-शोरूम है। बता देंहाल ही में भारतीय बजाार में Honda Shine 100 को OBD2B compliant के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके बाद अब इस बाइक की कीमत 68,767 रुपये एक्स-शोरूम हो गई है।