Honor Power 5G: 12GB रैम और 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ हॉनर का ये धांसू स्मार्टफोन 

Honor Power 5G: चीन की टेक कंपनी Honor ने अपने नए स्मार्टफोन Honor Power को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दमदार फीचर्स, शानदार डिस्प्ले और लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ मार्केट में धूम मचाएगा।

Honor Power 5G: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपना नया स्मार्टफोन प्रोडक्ट लांच किया है। यह स्मार्ट फोन Honor Power के नाम से बाजार में आया है। कंपनी का दावा है कि इसमें दी गई थर्ड-जेनरेशन सिलिकॉन-कार्बन बैटरी 6 साल तक टिकेगी, यानी यह लॉन्ग टर्म यूज के लिए बेहद दमदार डिवाइस हो सकता है। इस फोन में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं, तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

Honor Power 5G के फीचर्स 

Honor Power MagicOS 9.0 (Android 15) पर चलता है। इसमें 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट है। Oasis आई-प्रोटेक्शन स्क्रीन, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी दी गयी है। 

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिए कंपनी ने Honor Power 5G फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा (f/1.95, OIS सपोर्ट) दिया गया है और 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। वही, स्लेफ़ी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिल जाता है।

Honor Power 5G
Honor Power 5G

मिलेगा Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर 

यही नहीं कंपनी ने इस डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है और इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Honor Power में कंपनी की खुद से बनाई गई C1+ कम्युनिकेशन चिप है जो वीक नेटवर्क एरिया में भी स्टेबल कनेक्शन देती है। 

Honor Power 5G की कीमत 

Honor Power की कीमत बेस 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 1,999 यानी लगभग 23,000 रुपये से शुरू होती है। जबकि 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 यानी लगभग 25,000 रुपये और CNY 2,499 यानी लगभग 30,000 रुपये है। यह डेजर्ट गोल्ड, फैंटम नाइट ब्लैक और स्नो व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।