स्मार्टफोन की प्रसिद्ध कंपनी रियलमी जल्द Realme GT 8 Pro को लॉन्च करने वाली है, जिसके फिलहाल कुछ स्पेसिफिकेंशन सामने आए हैं। इस बात की जानकारी चीनी के फेमस टिप्सटर ने दी है।
पिछले साल नवंबर में Realme GT 7 Pro फोन लॉन्च हुआ था, जिसका अलग एडिशन अब लॉन्च होने जा रहा है। Realme GT 7 Pro को यूजर्स ने खूब पसंद किया और टेक बाजारों में इसकी खूब बिक्री भी हुई थी, तो चलिए Realme GT 8 Pro 5G फ़ोन के लीक फीचर्स के बारे में जानते है।
Realme GT 8 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पोस्ट के जरिए बताए हैं। टिप्स्टर के अनुसार, इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस चिपसेट को अक्टूबर, 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

Redmi K90 Pro और OnePlus 14 को देगा टक्कर
Realme GT 8 Pro के लॉन्च के बाद यह मार्केट में Redmi K90 Pro, iQOO 15 सीरीज और OnePlus 14 जैसे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। GT 7 Pro को नवंबर में लॉन्च किया गया था, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इसका अपग्रेडेड वर्जन GT 8 Pro भी इसी साल नवंबर या दिसंबर में लॉन्च हो सकता है।
मिलेगा 8000mAh की पावरफुल बैटरी
Realme GT 8 Pro में 2K रेजोल्यूशन के साथ फ्लैट OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिससे बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। सबसे खास फीचर इसकी 7000mAh से ज्यादा की बैटरी हो सकती है, जिससे यह फोन लंबा बैकअप देने में सक्षम होगा।
कब होगा लांच
इस फोन को मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में बात करें तो कई रिपोर्ट्स में इस फोन को इस साल के आखिर में चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले कंपनी ने नवंबर में GT 7 Pro को मार्केट में उतारा था। ऐसे में इसका अपग्रेडेड एडिशन भी इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।