Moto Pad 60 Pro: मोटोरोला ने अपना नया टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका नाम moto pad 60 PRO है। अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी ने स्टायलस के साथ सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब कंपनी स्टायलस वाला टैबलेट ले आई है।
इसमें 12.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 3K रेजॉलूशन ऑफर करता है। डिस्प्ले में 144 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8300 प्रोसेसर इस टैब में लगाया गया है। 12 जीबी तक रैम उसके साथ जोड़ी है। सबसे खास कि टैब में 10,200mAh की बैटरी दी गई है, जो इसे लंबा चलने वाला टैबलेट बनाती है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Moto Pad 60 Pro के फीचर्स
moto pad 60 PRO में 12.7 इंच का डिस्प्ले है, जोकि 2944 x1840 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। यह एक LTPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिल जाती है। moto pad 60 PRO में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8300 प्रोसेसर दिया गया है।
इसके आलावा कंपनी ने इस डिवाइस में 8 जीबी रैम दिया है। इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी से 256 जीबी तक है। एसडी कार्ड के जरिए मेमरी को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट रन करता है एंड्रॉयड 14 पर, जिसे एंड्रॉयड 16 में अपग्रेड किया जा सकेगा।
Moto Pad 60 Pro के कैमरा फीचर्स
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pad 60 Pro के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का AF प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में पावर की पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Moto Pad 60 Pro की कीमत
motopad 60 PRO के दाम 8GB + 128GB मॉडल के लिए 26,999 रुपये हैं। 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। इसे फ्लिपकार्ट, मोटोरोलाडॉटइन के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से 23 अप्रैल से लिया जा सकेगा। यह टैब पैंटोन ब्रॉन्ज ग्रीन कलर में आता है।
Moto Pad 60 Pro Launched.
— Anant Rawat (@LoserAnant) April 18, 2025
– 12.7" 3K LCD LTPS 144Hz Display, 400nits Brightness
– MediaTek Dimensity 8300
– 13MP With LED Rear
– 8MP Front
-10200mAh Battery 🔋
Starting Price
8GB + 128GB (UFS 3.1) = ₹26,999
12GB + 256GB (UFS 4.0) = ₹28,999#Motorola #Moto #MotoPad60Pro pic.twitter.com/um9sDpO62D