OnePlus Pad 3R: जब भी हम वीडियो स्ट्रीमिंग या फिर गेमिंग जैसे काम फोन पर करते हैं तो बड़ी स्क्रीन की कमी जरूर खलती है। ऐसे समय में टैबलेट खरीदने का भी मन करता है। अगर आप एक नया टैबलेट लेना चाहते हैं तो बता दें कि वनप्लस जल्द ही भारतीय मार्केट में OnePlus Pad 3R को लॉन्च करेगा।
वनप्लस की तरफ से पिछले साल OnePlus Pad Pro को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसका अपग्रेडेड वर्जन OnePlus Pad 3R ला रही है। वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे काम के लिए यह एक परफेक्ट डिवाइस होने वाला है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

OnePlus Pad 3R के संभावित फीचर्स
मौजूदा मॉडल में 12.1-इंच का डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, लेकिन नए वर्जन में 13-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह 3840 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 240Hz टच-सैंपलिंग रेट, और “थ्री-जोन मल्टी-फ्रिक्वेंसी डिस्प्ले” सपोर्ट के साथ आ सकता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है।
OnePlus Pad 3R कब होगा लांच
OnePlus जल्द ही अमेरिका में अपना अगला प्रीमियम टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका मॉडल नेम OnePlus Pad 3R हो सकता है। डिवाइस को हाल ही में FCC (फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसके लॉन्च की पुष्टि लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि इस लिस्टिंग में बहुत ज्यादा डिटेल्स नहीं मिलीं, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस टैबलेट में OnePlus Pencil का सपोर्ट भी शामिल होगा, जो कुछ दिन पहले FCC में अलग से लिस्ट हुआ था।
OnePlus Pad 3R की संभावित कीमत
Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस OnePlus Pad 3R को साल 2025 के तिमाही तक भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें 6000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। रियर पर Hasselblad ट्यूनिंग के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और बेहतर कूलिंग के लिए एक बड़ा कूलिंग चेंबर मिलेगा।