Moto Book 60 भारत में हुआ लांच, मिलेगा 16GB रैम, 120Hz OLED डिस्प्ले के साथ ये स्मार्ट फीचर्स 

ब्रांड मेकर्स कंपनी Motorola ने भारत में अपना पहला लैपटॉप Moto Book 60 लॉन्च करके टेक मार्केट में तहलका मचा दिया है। मोटोरोला का यह डिवाइस Dell और HP को टक्कर देने में सक्षम है।

Moto Book 60: मोटोरोला ने स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के बाद अब लैपटॉप सेगमेंट में कदम रख दिया है। कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप Moto Book 60 भारत में लॉन्च कर दिया है। OLED डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और तेज़ चार्जिंग के साथ आने वाला यह लैपटॉप ग्राहकों को एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देने का वादा करता है।

इस लैपटॉप की सबसे खास बात इसका शानदार 2.8K OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स की ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR सपोर्ट के साथ जबरदस्त व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है, तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

Moto Book 60
Moto Book 60

Moto Book 60 के स्पेसिफिकेशन्स 

Moto Book 60 में 14 इंच की 2.8K OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR सपोर्ट के साथ आती है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Intel Core i5 210H और Intel Core i7 240H प्रोसेसर का विकल्प मौजूद है। इसमें 32GB तक DDR5 RAM और 1TB तक PCIe 4.0 SSD स्टोरेज दी गई है। 

इस लैपटॉप में 1080p वेबकैम, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स (Dolby Atmos सपोर्ट के साथ), और मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वालिटी दी गई है। वजन की बात करें तो यह केवल 1.39 किलोग्राम है। बैटरी 60W की है जिसे 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें दिए गए Smart Connect, Smart Clipboard, और File Transfer जैसे फीचर्स दिए गए है। 

Moto Book 60 की कीमत 

Intel Core 5 सीरीज प्रोसेसर वाले Moto Book 60 के 16GB RAM + 512GB वर्जन की कीमत 69,999 रुपये है। इस मॉडल को 61,999 रुपये की स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदा जा सकता है। वहीं, Intel Core 7 सीरीज प्रोसेसर वाले 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 74,990 रुपये और 78,990 रुपये है। लॉन्च डिस्काउंट के साथ, इन्हें 73,999 रुपये (512GB) और 73,999 रुपये (1TB) में खरीदा जा सकता है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।