125CC कूल इंजन और स्मार्ट फीचर्स के साथ धूम मचाने आया Hero Xtreme 125R, जानें कीमत

Hero Xtreme 125R: भारतीय ऑटो सेक्टर में हीरो कंपनी एक ऐसा नाम जो की अपने बेहतरीन फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस पाली पॉपुलर टू व्हीलर के लिए जान जाती है। कंपनी ने बजट सेगमेंट में एक बेहतरीन बाइक के अपडेट वर्जन को लांच किया हैम जिसका नाम Hero Xtreme 125 R है।

Hero Xtreme 125R: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में Xtreme 125R का सिंगल-पीस सीट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत स्प्लिट सीट ABS वैरिएंट के बराबर रखी गई है। हीरो की इस प्रीमियम कंप्यूटर बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है, तो आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते है। 

Hero Xtreme 125R का पावर और इंजन 

Hero Xtreme 125R bike के मजबूत इंजन की बात करे तो आपको ये bike में 124.8cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन भी िद्या जायेगा।ये इंजन 11.15 bhp का मैक्सिमम पावर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा।ये इंजन बहुत ही रिफाइंड होगा।जो जबरदस्त माइलेज भी देगा।

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R के फीचर्स 

Hero Xtreme 125R bike के धांसू फीचर्स की बात करे तो आपको ये bike में Analog-digital instrument cluster, dual channel anti-lock braking system (ABS), telescopic front forks और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल होंगे।साथ ही ये बाइक की सीट काफी कम्फर्टेबल और लंबी दूरी की यात्राओं के लिए जबरदस्त होगी।

Hero Xtreme 125R का सिंगल चैनल ABS

हीरो एक्सट्रीम 125R को डायमंड टाइप फ्रेम पर तैयार किया गया है और इसमें बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म दिया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल हायड्रोलिक मोनोशॉर्क एब्जॉर्बर मिलता है।

ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके बेस मॉडल में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि स्प्लिट-सीट और नए सिंगल-पीस सीट ABS वर्जन में सिंगल चैनल ABS के साथ 276mm फ्रंट डिस्क ब्रेक्स मिलता है, वहीं सभी वैरिएंट में रियर साइड पर 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

Hero Xtreme 125R की कीमत 

इस बाइक की शुरुआती कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 95 हजार रुपए एक्सशोरूम से शुरू हो जाती है।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।