12GB रैम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ इस दिन लांच होगा iPhone 17 Series, जानें संभावित कीमत 

iPhone 17 Series: टेक कंपनी Apple इस साल के आखिरी तक में अपना नया फ़ोन iPhone 17 सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकता है। कंपनी का दावा है कि, इस फ़ोन में यूजर को लेटेस्ट जनरेशन का फीचर्स देखने को मिलेगा।

iPhone 17 Series: ब्रांड कंपनी Apple हर साल आईफोन की एक नई सीरीज को लॉन्च करता है। इसी क्रम में कंपनी इस साल भी एक नई सीरीज को मार्केट में पेश करेगा। कंपनी की अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 17 होगी। 

आईफोन लवर्स बेसब्री के साथ इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। iPhone 17 Series को सिंतबर-अक्टूबर के महीने में पेश किया जा सकता है। नई सीरीज को आने में अभी काफी वक्त है लेकिन इसको लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

iPhone 17 Series में मिलेंगे ये खास फीचर्स 

कंपनी इस बार iPhone 17 सीरीज के डिजाइन में बड़ा बदलाव कर सकती है। अपकमिंग आईफोन्स की थिकनेस काफी कम होगी मतलब पहले की तुलना में आने वाले आईफोन्स काफी पतले होंगे। लीक्स की मानें तो iPhone 17 सीरीज के बेस वेरिएंट वाले आईफोन में 6.1 इंच की स्क्रीन और प्रो सीरीज में 6.6 इंच की स्क्रीन देखी जा सकती है। 

iPhone 17 Series
iPhone 17 Series

Apple सीरीज के iPhone 17 Air को सिंगल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर सकती है। इस बार नई सीरीज के आईफोन्स में एकदम अलग कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ से प्रो मॉडल में रेक्टेंगुलर कैमरा बार मिलेगा। इस बार कंपनी सीरीज के सभी आईफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दे सकती है। 

वही, iPhone 17 और iPhone 17 Air में परफॉर्मेंस के लिए A19 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। iPhone 17 और iPhone 17 Air में फोटोग्राफी के लिए 48MP का सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों मॉडल्स में 24MP का कैमरा मिल सकता है। 

मिलेगा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट

लीक रिपोर्ट की मानें तो, iPhone 17 Pro में यूजर को 48MP सेंसर के साथ 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर मिलने की संभावना है। वहीँ, Apple इस बार वीडियो क्वालिटी को एक नया आयाम देने की तैयारी में है। जहां अभी तक 8K रिकॉर्डिंग केवल Samsung S25 Ultra और Google Pixel 9 Pro जैसे फोनों में मिलती थी, अब Apple भी इस रेस में उतार सकता है। 

iPhone 17 Series की बैटरी 

खबरों के मुताबिक, iPhone 17 में बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है। Apple इसमें iPhone 16 Pro के 3,582mAh बैटरी से भी बड़ी बैटरी दे सकता है। इसके साथ ही, एक और अच्छी खबर यह है कि iPhone 17 सीरीज़ में Apple पहली बार 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे सकता है। अभी तक iPhones में इतना फास्ट चार्जर नहीं मिला था, इसलिए यह यूज़र्स के लिए एक बड़ा अपग्रेड हो सकता है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।