Jio Prepaid Plan: अगर आपको भी ऐसा लगता है कि 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे रिचार्ज प्लान के बारें में बताने वाले हैं जो मात्र 100 रुपये के हैं और ये किसी और कंपनी के नहीं बल्कि जियो कंपनी के ऑफर्स है।
रिलायंस जियो के 91 रुपए वाले प्लान के बेनिफिट्स जानने से पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि ये प्लान उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जिन लोगों की डेटा और एसएमएस की खपत कम है। ये प्लान उन लोगों को पसंद आ सकता है, जो सस्ते में ज्यादा वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा चाहते हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Jio का 91 रूपए वाला जबरदस्त प्लान
91 रुपए वाले इस रिलायंस जियो प्लान के साथ कंपनी की तरफ से यूजर्स को हर रोज 100MB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है, साथ ही ये प्लान 200MB एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर करता है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान के साथ कंपनी की तरफ से केवल 50 एसएमएस मिलते हैं। डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps कर दी जाएगी।
मिलेगा 28 दिनों तक की वैलेडिटी
वैधता की बात करें तो रिलायंस जियो की तरफ से प्रीपेड यूजर्स को 91 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। 28 दिनों की वैधता के हिसाब से ये प्लान यूजर्स को कुल 3 जीबी डेटा ऑफर करता है। डेटा, कॉलिंग और एसएमएस ही नहीं बल्कि 91 रुपए में कंपनी आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देगी, ये प्लान जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का फ्री एक्सेस देता है।
इन यूजर के लिए बेस्ट है यह प्लान
रिलायंस जियो का यह बजट फ्रेंडली प्लान खासतौर पर उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिन्हें ज़्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती। अगर आप हल्के इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ सामान्य SMS की सुविधा चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एकदम परफेक्ट है।