पावरफुल इंजन और हाई-टेक फीचर्स के साथ भारत में जल्द लांच होगा MG Majestor SUV, जानें संभावित कीमत 

ऑटोमोबाइल कंपनी MG Motors बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपना नया SUV MG Majestor को लांच करेगा। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन खबरों की मानें तो बहुत जल्द इसे भारत में लांच कर सकता है।

MG Majestor SUV: एमजी मजिस्टर एक यूनिक डिजाइन बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो अपने कमाल के लुक और फीचर्स की वजह से जानी जाती है। यह कंपनी हमेशा से ही अपने आप को बेहतर साबित करती हुई आई है। उसी को देख साल 2025 में नई MG Majestor SUV को लांच कर सकती है। 

यह एसयूवी भारतीय बाजार में सीधे Toyota Fortuner को टक्कर देने वाली है और मौजूदा एमजी ग्लोस्टर के ऊपर पोजीशन की जाएगी। यह एसयूवी अपने दमदार डिजाइन, आधुनिक फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली है, तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

MG Majestor SUV का डिजाइन

नई एमजी Majestor के फ्रंट डिजाइन की बात करें, तो इसमें नया आकर्षक ग्रिल, रिडिजाइन बम्पर के साथ हेडलाइट्स और स्लीक LED DRLs दिए जायेंगे। वहीं, साइड प्रोफाइल में आकर्षक अलॉय व्हील शामिल किया जायेगा। इस कार के रियर साइड में कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और नया बंपर मिलता है।

MG Majestor SUV
MG Majestor SUV

MG Majestor SUV के इंटीरियर और फीचर्स

नई MG Majestor का इंटीरियर भी शानदार है। इसमें नए डैशबोर्ड लेआउट दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें, तो नई Majestor SUV में फ्री-स्टैंडिंग 12.3-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, कस्टमाइज़ेबल इंटरफेस के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। 

इसका केबिन ऑल-ब्लैक थीम में आने की उम्मीद है। इसके अलावा एक पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड, कूल्ड और मसाजिंग ड्राइवर सीट के साथ पावर एडजस्ट, हीटेड पैसेंजर सीट, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।

MG Majestor SUV के इंजन 

MG मैजेस्टर में 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर डीजल और ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 216hp का पावर और 479Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4×4 ड्राइवट्रेन ऑप्शन दिया जा सकता है।

MG Majestor SUV कब होगा लांच 

खबरों की मानें तो, MG Majestor भारत में जल्द ही लांच होने वाली है। कंपनी का दावा है की इस SUV को साल 2025 के छमाही तक लांच किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि यह सिर्फ एक अनुमानित तारीख है। इस कार की कीमत भारत में 45 लाख से शुरू होती है। इसके कंपीटीटर्स में टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, और स्कोडा कोडिएक जैसे मशहूर मॉडलों के नाम शामिल हैं।

MG Majestor SUV के संभावित कीमत 

MG Majestor की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत Gloster से अधिक होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो मैजेस्टर की कीमत 40 लाख रुपये से 45 लाख रुपये के बीच हो सकती है। घरेलू बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन , स्कोडा कोडियाक और निसान एक्स-ट्रेल से होगा ।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।