Redmi Turbo 4 Pro 5G फ़ोन भारत में हुआ लांच, मिलेगा Snapdragon 8s Gen 4 के साथ ये धांसू फीचर्स

Redmi Turbo 4 Pro: ब्रांड कंपनी Redmi एक बार फिर अपना नया गेमिंग फ़ोन Turbo 4 Pro को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फ़ोन को लैटेट्स Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ लांच किया है।

शाओमी की सब ब्रांड रेडमी ने चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 Pro लॉन्च कर दिया है। यह स्नैपड्रैगन 8s Gen4 SoC द्वारा संचालित पहला फोन है इसमें दमदार चिप के साथ 6.83 इंच हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, बड़ी 7550mAh बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है।

कंपनी ने इसे कई वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें एक खास Harry Potter Edition भी शामिल है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Redmi Turbo 4 Pro के फीचर्स 

Redmi Turbo 4 Pro में 6.83 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1.5K (2800 x 1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन) मिलता है। यह 120Hz की रिफ्रेश रेट और 2560Hz तक की टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें Dolby Vision और 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग का सपोर्ट भी है, जो आंखों की सुरक्षा में मदद करता है। वहीं, इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स तक की है।

Redmi Turbo 4 Pro 5G
Redmi Turbo 4 Pro 5G

मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर 

रेडमी के जनरल मैनेजर, थॉमस वांग ने अपने वेइबो पोस्ट में पुष्टि की कि Redmi Turbo 4 Pro तीन कलर ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट में उपलब्ध होगा। फोन में 2.5K डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर होगा, जो 4nm ऑक्टाकोर चिपसेट है। यह प्रोसेसर 24GB तक LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करेगा, जिससे फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस बेहतर होगा।

Redmi Turbo 4 Pro का कैमरा फीचर 

फोटोग्राफी के लिए REDMI Turbo 4 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें प्राइमरी कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) व EIS वाला 50MP का है, जो LYT-600 सेंसर है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में OV20B सेंसर और f/2.2 अपर्चर वाला 20MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।

Redmi Turbo 4 Pro की कीमत 

कंपनी ने इस फ़ोन को भारतीय बाजार में चार अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट्स में लांच किया है, जिसमे 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 2199 (लगभग 25,700 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट CNY 2,999 (35,100 रुपये) में आता है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।