IQOO Neo 10 Pro Plus भारत में जल्द होगा लांच, मिलेगा 12GB रैम के साथ 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप 

अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए गुड न्यूज़ साबुत हो सकती है। दरअसल, IQOO बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन IQOO Neo 10 Pro Plus को भारत में लांच करने वाली है।

ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी iQOO बहुत जल्द चीनी बाजार में अपनी नई iQOO Neo 10 Pro Plus स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने हाल ही में इसके लॉन्च का टीजर जारी करना शुरू किया है, जिससे इस सीरीज के डिजाइन और फीचर्स को लेकर कई खुलासे हुए हैं। इसके अलावा, चीन के कई टेक ब्लॉगर्स ने भी इस फ़ोन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

IQOO Neo 10 Pro Plus के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

टिप्‍सटर के दावों पर भरोसा करें तो iQOO Neo 10 Pro Plus में 6.78 इंच का फ्लैट OLED डिस्‍प्‍ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 1.5K रहेगा। उसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। उनका कहना है कि फोन में स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर की ताकत हो सकती है। 16 जीबी तक रैम इस डिवाइस में होगी और अधिकतम स्‍टोरेज 512 जीबी मिलेगा।

IQOO Neo 10 Pro Plus
IQOO Neo 10 Pro Plus

मिलेगा 6000mAh का पावरफुल बैटरी 

iQOO Neo 10 Pro Plus में लगभग 6,000mAh की बैटरी साइज मिलने का अनुमान है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। iQOO Neo 10 Pro Plus में लेटेस्ट एंड्राइड 15 आधारित OriginOS 5 के साथ आ सकता है। डिवाइस में डुअल स्पीकर, ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर जैसी कई खूबियां मिल सकती हैं।

कैसा है इसका कैमरा सेटअप 

कैमरा के मामले में फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस मिल सकता है। वहीं, डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस लगाया जा सकता है। जो संभवतः अल्ट्रा-वाइड तकनीक वाला होने की उम्मीद है।

कब होगा लांच 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को इस साल के छमाही तक में इसे बाजार में उतार सकती है। वहीं ये फोन मार्केट में मौजूद वीवो और रियलमी जैसे ब्रांड्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा। 

कितनी हो सकती है कीमत 

खबरों की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 25,000 रूपए की कीमत पर लांच कर सकता है। वैसे तो कंपनी ने इसकी लांच डेट डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। 


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।