Vivo X200 Mini को टक्कर देने जल्द लांच होगा Vivo X200 FE स्मार्टफोन, मिलेगा ये धांसू फीचर्स 


Vivo X200 FE: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी Vivo बहुत जल्द भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम Vivo X200 FE हो सकता है। माना जा रहा है कि यह फोन चीन में पहले से मौजूद Vivo S30 Pro Mini का ही बदला हुआ रूप होगा। 

पहले खबरें थीं कि कंपनी भारत में Vivo X200 Pro Mini लाएगी, लेकिन अब योजना बदल गई है और X200 FE लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि यह नया फोन जून के अंत या जुलाई की शुरुआत तक भारत में आ जाएगा, तो चलिए इस फोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते है। 

Vivo X200 FE के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

लीक हुई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X200 FE में यूजर को 6.31-इंच की LTPO OLED स्क्रीन, 1.5K रेज़ॉल्यूशन (2640 x 1216 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगी। ये एक फ्लैट स्क्रीन होगी, जिसके किनारे हल्के से 2.5D कर्व्ड होंगे।

Vivo X200 FE
Vivo X200 FE

इस फोन में दमदार परफॉरमेंस के लिए नया MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट मिलेगा, जो Dimensity 9300+ का अपग्रेडेड वर्ज़न हो सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसके लॉन्च होने के आसार हैं।

मिलेगा 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 

कैमरा की बात करें तो, नए Vivo X200 FE में दो 50MP रियर सेंसर देखने को मिल जायेंगे, जिसमे एक प्राइमरी और एक टेलीफोटो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 50MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिलेगा। 

कब होगा लांच 

वैसे तो कंपनी ने अभी तक Vivo X200 FE के लांच डेट को लेकर खुलासा नहीं किया है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह फ़ोन भारत में इस साल के छमाही तक लांच किये जा सकते हैं। अगर कीमत की बात करें तो Vivo X200 Pro Mini की शुरुआती कीमत चीन में CNY 4,699 यानी लगभग ₹55,750 थी। 

भारत में Vivo X200 सीरीज दिसंबर 2024 में लॉन्च हुई थी, जिसकी शुरुआती कीमत ₹65,999 थी। ऐसे में अगर X200 FE भारत में लांच किया जाता है, तो इसकी कीमत में थोड़ा-बहुत फर्क पड़ सकता हैं।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे इस फील्ड में पांच सालों का अनुभव है।