सैमसंग ने पिछले साल मार्च में Samsung Galaxy A35 5G और Samsung Galaxy A55 5G को लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट पर गैलेक्सी A35 को अच्छी कीमत पर बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट की “SASA LELE” समर सेल 2 मई से शुरू हो रही है। सेल शुरू होने से पहले ही ऑनलाइन स्टोर ने गैलेक्सी A35 की डिस्काउंट कीमत का खुलासा कर दिया है। फोन को पहले लॉन्च की तुलना में कम कीमत पर बेचा जाएगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Samsung Galaxy A35 5G का डिस्प्ले
Galaxy A35 5G पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A34 स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड मॉडल है। इसमें मामूली से बदलाव देखने को मिलते हैं जोकि ठीक लगते हैं। इसके बैक साइड में LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।
इसमें 6.6 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता है। यह 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने इस फोन को विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ उतारा है।

Samsung Galaxy A35 5G का कैमरा
इस फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसके अलावा फ्रंट में 13 MP का सेल्फी कैमरा लगा है। यह कैमरा सेल्फी और वीडियो शूट के लाइट बढ़िया है।
दिन में आप इस फोन से काफी अच्छे शॉट्स ले सकते हैं। वहीँ, रात में भी इस फोन से बढ़िया फोटो क्लिक की जा सकती है, यानी का रोशिनी में भी फोटो अच्छी आती हैं।
Samsung Galaxy A35 5G के प्रोसेसर
नए Samsung Galaxy A35 5G में इस फ़ोन में Octa-Core प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ONE UI 6.1 पर चलते हैं। रिव्यू के लिए हमें इसका 12GB+256GB वेरिएंट मिला है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy A35 5G के ऑफर डिस्काउंट
सैमसंग गैलेक्सी A35 5G की कीमत 8GB+128GB मॉडल के लिए 30,999 रुपये और 8GB+256GB मॉडल के लिए 33,999 रुपये की कीमत पर लांच किया गया था। फ्लिपकार्ट ने गैलेक्सी A35 की डिस्काउंटेड कीमत का खुलासा किया है। फ्लिपकार्ट से मिले संकेतों के मुताबिक, फोन 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल में उपलब्ध होगा। यानी देखा जाए तो फोन का बेस वेरिएंट अपनी लॉन्च कीमत से सीधे 11,000 रुपये सस्ता मिलेगा।