5 Best Mini Cooler for Room: किचन हो या दुकान इस गर्मी में दोनों जगह पर देर तक रहना मुश्किल हो जाता है। अगर आप चाहें तो अपनी कुर्सी के पास अपना पर्सनल कूलर रख सकते हैं और हवा का मजा ले सकते हैं।
इसके अलावा किचने में काम करते टाइम केवल फेस के तरफ डायरेक्शन करके कूलर की ठंडी हवा में खाना पका सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको एयर मोड्स मिलते हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। आप चाहें तो केवल अपने फेस पर हवा ले सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

1. Orient Electric 90 L Desert Air Cooler (Snowbreeze Pro) – ₹18,490
इस कूलर में यूजर को 90 लीटर की बड़ी टैंक कैपेसिटी देखने को मिल जाती है, जो लंबे समय तक बिना रीफिल के ठंडी हवा देती है। कंपनी ने इस कूलर में हनीकॉम्ब कूलिंग पैड, आइस चेंबर और 53 फीट तक लंबी एयर थ्रो जैसे फीचर्स दिए गए है।
इसके 360-डिग्री कास्टर व्हील्स से इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। यह कूलर बड़े कमरों या ऑफिस के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस कूलर को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 18,496 रुपए है और आप इसे 46 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद ₹9,890 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।

2. Crompton 95 L Desert Air Cooler (Surebreeze ACGC) – ₹21,000
अगर आप भी बड़े कमरे या हॉल के लिए दमदार कूलिंग खरीदने की सोच रहे है, तो क्रॉम्पटन का यह 95 लीटर कूलर आपके लिए शानदार ऑप्शन बन सकता है। इसकी एयर डिलीवरी 4200 घन मीटर प्रति घंटा है, जो 690 स्क्वायर फीट तक का एरिया कवर करने की क्षमता रखता है।
हाई डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड इसके कूलिंग एफिशिएंसी को और भी खास बनाता हैं। इस AC को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदारी कर सकते है, जिसकी कीमत ₹21,000 हैं। लेकिन, ऑफर के बाद से इस गैजेट्स को ₹11,099 की कीमत पर खरीदा जा सकता हैं।

3. BAJAJ Shield Series Glanza 42L Personal Air Cooler – ₹10,390
छोटे कमरों और पर्सनल इस्तेमाल करने के लिए बजाज का यह 42 लीटर वाला कूलर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस AC में बार-बार पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ती है और इसकी कूलिंग काफी लंबे समय तक बनी रहती है। हालाँकि, यह कूलर उन लोगों के लिए है, सस्ते में बेहतरीन फीचर्स चाहते हैं।
ग्राहक इस कूलर को भी Flipkart से खरीद सकते हैं। यह AC की रियल कीमत ₹10,390 रूपए हैं। लेकिन, ऑफर के बाद से इस गैजेट्स को ₹7,099 की कीमत पर खरीदा जा सकता हैं।

4. Symphony TOUCH 115 Desert Air Cooler – ₹19,999
यह कूलर घर, दुकान, ऑफिस और किचन को चारो तरफ से ठंडक पहुंचाता है और इसके 115 लीटर की बड़ी टंकी होने की वजह से इसमें बार-बार पानी की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अंदर लगे Aspen कूलिंग मीडिया और Cool Flow Dispenser इसे काफी असरदार बनाता हैं। यह सिर्फ 210 वॉट की खपत के साथ यह बिजली बचाने में भी मदद करता है।
कीमत की बात बारें तो यह Flipkart पर ₹19,999 की कीमत पर उपलब्ध है। लेकिन, ऑफर के बाद से इस गैजेट्स को ₹15,999 की कीमत पर ख़रीदा अजा सकता है।

5. Symphony Siesta-G 45 L Desert Air Cooler – ₹10,999
अगर आप भी एक ऐसे AC की तलाश में है, जो आपके रूम, किचन या बालकनी कहीं पर भी फिट हो जाये। इसके लिए Symphony Siesta-G का AC शानदार विकल्प साबित हो सकता है। इसका 45 लीटर टैंक, 30 वर्ग मीटर तक कूलिंग और 406 mm का पावरफुल फैन आपके पूरे घर को तपती गर्मी से बचा सकता हैं। यह AC आपके बिजली की खपत को भी कम करेगा।
कीमत की बात करें तो AC ईकॉमर्स साइट Flipkart पर ₹10,999 की कीमत पर उपलब्ध है। लेकिन, ऑफर के बाद से इस गैजेट्स को ग्राहक सिर्फ ₹9,899 की कीमत पर खरीद सकते।