10 हज़ार के बजट में लांच हुआ Vivo Y37c स्मार्टफोन, मिलेगा 5500mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स 

वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया फ़ोन Vivo Y37c लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है।

ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने भारत में अपना सस्ता फोन Vivo Y37c मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में अफॉर्डेबल प्राइस में कंपनी ने धांसू फीचर्स देने की कोशिश की है। फोन में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें ड्रॉप नॉच डिजाइन है। 

यह एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी लगी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी दी है। फोन में 6 जीबी रैम मिलती है जिसके साथ में 128GB स्टोरेज आती है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Vivo Y37c का डिस्प्ले 

कंपनी ने Vivo Y37c में 6.56-इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। यह HD+ रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 570 निट्स तक की ब्राइटनेस से लैस है। स्क्रीन में ब्लू लाइट को कम करने के लिए आई प्रोटेक्शन फीचर भी है।

Vivo Y37c
Vivo Y37c

Vivo Y37c का प्रोसेसर 

यह डिवाइस Unisoc T7225 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 6GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है, जिससे मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस बेहतर बन जाती है।

Vivo Y37c का कैमरा 

फोटोग्रेफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है। वही, इस फ़ोन के पीछे की तरफ, इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो LED फ्लैश के साथ आता है, और यह साधारण फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त है। कंपनी ने इस डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और यह OriginOS 4-बेस्ड Android 14 पर चलता है। 

Vivo Y37c का बैटरी 

वीवो के इस फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह बड़ी बैटरी ग्राहकों को लंबा बैकअप प्रदान करेगी। Vivo Y37c एंड्रॉयड 14 आधारित OriginOS 4 पर काम करता है, जो एक स्मूद और कस्टमाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस देगा।

Vivo Y37c की कीमत 

बात करें इस फ़ोन के कीमत की तो कंपनी ने इसे 1199 युआन (via) (लगभग 14,000 रुपये) पर लांच किया है, जिसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। फोन को कंपनी ने चीन में लांच कर दिया है और यह Dark Green और Titanium कलर्स में आता है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।