रियलमी बहुत जल्द Realme GT 7 को भारत में लॉन्च करेगी। पिछले हफ़्ते ही चीन में लॉन्च होने के बाद, कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों के ज़रिए भारत में फोन के आने की जानकारी दी है। कंपनी इस फोन को गेमर्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन कर रही है।
इस फोन BGMI में छह घंटे तक स्थिर 120 FPS गेमप्ले सहित प्रभावशाली प्रदर्शन देने का वादा करता है। हालाँकि ब्रांड ने अभी तक भारत में लॉन्च की तारीख या कीमत का खुलासा नहीं किया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Realme GT 7 का डिस्प्ले
लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, Realme GT 7 में 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की फ्लैट OLED स्क्रीन होने की अफवाह है। इसमें 6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 4,608Hz PWM डिमिंग रेट है। गेमर्स 340Hz टच सैंपलिंग रेट की भी सराहना करेंगे, जो तेज़ स्क्रीन रिस्पॉन्स टाइम सुनिश्चित करेगा।

Realme GT 7 का पावरफुल प्रोसेसर
Realme GT 7 में भारत में नवीनतम 3nm MediaTek डाइमेंशन 9400+ चिपसेट होगा। यह प्रोसेसर एक उच्च-प्रदर्शन CPU सेटअप प्रदान करता है, जिसमें 3.73GHz पर क्लॉक किया गया Cortex-X925 प्राइम कोर शामिल है।
Realme GT 7 का कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में 16MP का Sony IMX480 सेंसर मौजूद है, जो शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव देगा। रियर कैमरा 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
Realme GT 7 का बैटरी
पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में 7200mAh की बड़ी बैटरी देने का वादा किया है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ लांच होगी।
कब होगा लांच
वैसे तो कंपनी ने इसकी लांच डेट को लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। लेकिन, खबरों की मानें तो यह स्मार्टफोन मई 2025 में लांच किया जा सकता है। ग्राहक इस डिवाइस को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर जाकर खरीदारी कर सकते है।
Realme GT 7 के संभावित कीमत
लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने इस फ़ोन को चीन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 2,599 (लगभग 30,400 रुपये) की कीमत पर लांच किया है और टॉप-टियर 16GB RAM + 1TB स्टोरेज विकल्प के लिए CNY 3,799 (44,400 रुपये) तक जाती है। हालांकि, इस फ़ोन को भारत में भी तीन वैरियंट के साथ लांच किया जा सकता है, जिसकी कीमत को लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया गया है।