नई Hero HF 100 भारत में हुआ लांच, मिलेगा 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन के साथ 80Km तक का तगड़ा माइलेज 

Hero HF 100: भारतीय ऑटो मार्केट में हीरो स्प्लेंडर प्लस को कड़ी टक्कर देने वाली पॉपुलर मोटरसाइकिल हीरो HF100 अब नए अवतार में लॉन्च हो चूका है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में 2025 हीरो HF100 लेटेस्ट OBD-2B और अपडेटेड फीचर्स के साथ लांच हुआ है।

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी में से एक हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बजट कम्यूटर मोटरसाइकिल 2025 Hero HF 100 को लॉन्च किया है। यह भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती मोटरसाइकिल में से एक है। इसे नए इंजन के साथ ही नया कलर ऑप्शन भी दिया गया है। इतना ही नहीं, HF 100 को नए फीचर्स भी दिए गए हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Hero Hf 100 2025 का लुक और डिजाइन

नई HF100 मोटरसाइकिल के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले वाले मॉडल जैसा ही दिखती है। इसे मोटरसाइकिल को आप दो कलर ऑप्शन रेड ब्लैक और ब्लू ब्लैक में खरीद सकते हैं।

Hero Hf 100 2025 का इंजन और माइलेज 

इसके पावरट्रेन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो OBD-2B उत्सर्जन मानदंडों का पालन करता है। यह इंजन 8,000 rpm पर 8.02PS और 6,000 rpm पर 8.05Nm का आउटपुट जेनरेट करता है। 

Hero HF 100
Hero HF 100

इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। वहीं अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह ARAI द्वारा दावा की गई 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है। इसमें 9.1-लीटर का फ्यूल टैंक है।

Hero Hf 100 2025 के फीचर्स 

इसमें गिरने पर इंजन बंद करने और साइड-स्टैंड नीचे होने पर इंजन कट-ऑफ की सुविधा दी गई है, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। इसके कंसोल में एनालॉग स्पीडोमीटर भी दिया गया है, जो इसे क्लासिक लुक देता है।

वहीं अगर नई हीरो एचएफ 100 के फीचर्स की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और टू-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जो खराब सड़कों पर भी आरामदायक राइडिंग का अनुभव प्रदान करते हैं। इस बाइक में दोनों तरफ 130mm ड्रम ब्रेक और ‘IBS’ (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है, जो हीरो के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) का वर्जन है और ब्रेकिंग को सुरक्षित बनाता है।

Hero Hf 100 2025 की कीमत 

अपडेटेड हीरो HF100 की कीमत में 1100 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद बाइक की नई एक्स शोरूम कीमत 60,118 रुपये हो गई है। यह बाइक उन लोगों के लिए बेस्ट हैं, जो रोज ऑफिस जाने के लिए एक अच्छी बाइक की तलाश कर रहे हैं। 


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।