रापचिक डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ धमाल मचा रही नई Bajaj Pulsar NS400z, जानें डिटेल्स 

Bajaj Pulsar NS400z: ऑटो मोटर्स कंपनी बजाज ने भारती बाजार में अपनी सबसे पावरफुल पल्सर मोटरसाइकल बजाज पल्सर एनएस400जी को लॉन्च कर है। इस बाइक में ग्राहकों को रापचिक डिज़ाइन और कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाती हैं।

Bajaj Pulsar NS400z: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी पल्सर सीरीज की सबसे पॉवरफुल बाइक बजाज पल्सर NS400Z को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जो कम कीमत में ढेर सारी खूबियों से लैस है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है। 

पावरफुल इंजन, शानदार नेकेड स्ट्रीट लूक, लोडेड फीचर्स और अलग-अलग राइडिंग मोड्स वाली इस मोटरसाइकल का भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हिमालयन के साथ ही हार्ली डेविडसन एक्स440 और याजा-येजदी कंपनी की मोटरसाइकल से मुकाबला हुआ है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Bajaj Pulsar NS400z के स्पोर्टी लुक 

बजाज पल्सर एनएस400जी के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्लोटिंग पैनल डिजाइन दिया गया है, जो कि देखने में काफी आकर्षक है। नेकेड स्ट्रीट सेगमेंट की इस मोटरसाइकल में एलईडी हेडलैंप, टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स के साथ ही हजार्ड लाइट्स भी देखने को मिलते हैं। 

इसका फ्रंट लुक देखने में काफी पावरफुल लगता है। बाद बाकी इसमें स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है, जिसे कंपनी के दावे के मुकाबिक सिटी राइडिंग से लेकर ऑफ-रोडिंग तक में कंफर्टेबल रिस्पॉन्स मिलता है।

Bajaj Pulsar NS400z
Bajaj Pulsar NS400z

Bajaj Pulsar NS400z का पावर और इंजन 

कंपनी ने इस स्पोर्ट बाइक में 373 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है, जो कि 40 पीएस की पावर और 35 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 154 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसमें 5 स्टेप अडजस्टेबल लीवर, डुअल चैनल एबीएस, दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स समेत कई और ऐसी खूबियां दी गई है।

Bajaj Pulsar NS400z के स्मार्ट फीचर्स 

बजाज पल्सर NS400Z में इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स, कनेक्टिविटी फीचर्स और अन्य बहुत कुछ शामिल है, जिससे यह कंपनी के लाइनअप में सबसे ज्यादा फीचर्स वाली बाइक बन जाती है। यह ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ आती है। 

इसमें डॉट मैट्रिक्स इनसेट के साथ एक कलर्ड एलसीडी कंसोल, कॉल/एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी और सिग्नल इंडिकेटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड-बाय-वायर जैसे कई फीचर्स दिए गए है।

Bajaj Pulsar NS400z का माइलेज 

इसका इंजन बेहतरीन माइलेज के साथ आता है, जो इसे एक फ्यूल एफिशिएंट स्पोर्ट्स बाइक बनाता है। माइलेज की बात करें तो, Bajaj Pulsar NS400Z लगभग 25-30 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जो इसकी क्षमता और पावर के हिसाब से काफी अच्छा है। इसका फ्यूल टैंक लगभग 14 लीटर का है।

Bajaj Pulsar NS400z की कीमत 

बजाज पल्सर एनएस400जी की एक्स शोरूम प्राइस महज 1.85 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि, यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जिसे निकट भविष्य में बढ़ाया जा सकता है। इस बाइक को रेड, ब्लैक, वाइट और ग्रे जैसे 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।