Windsor EV Pro: MG Motors की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार, बड़ी बैटरी  के साथ 6 मई को होगी लॉन्च 

Windsor EV ने भारतीय बाजार में जबरदस्त सफलता हासिल की है, और यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए, MG Motor ने Windsor EV Pro को और भी बेहतर फीचर्स के साथ पेश करने का निर्णय लिया है।

MG Motor India अपनी बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार Windsor EV का नया वेरिएंट ‘Windsor EV Pro’ 6 मई 2025 को लॉन्च करने की तैयारी में है। में बता दू की, MG की इस नए इलेक्ट्रिक मॉडल में बड़ी बैटरी, जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर के साथ कई नए बदलाव किए गए हैं। तो आईये जानते कौन-कोन से खास फीचर्स के के साथ आ रही है। …

बैटरी और रेंज में बड़ा अपडेट

Windsor EV Pro में पहले से बड़ी बैटरी (50.6 kWh) दी जा रही है, जिससे इसकी रेंज बढ़कर लगभग 460 किलोमीटर हो जाएगी। यह अपडेट उन ग्राहकों के लिए खास है जो लंबी दूरी की यात्रा में अधिक रेंज की उम्मीद कर रहे हैं।

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी फीचर्स अपडेट

नए Windsor EV Pro में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल किया गया है, जिसमें लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं। इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं। जो इससे और भी ज्यादा सुरक्षित बनता है।  

Windsor EV Pro
Windsor EV Pro

प्रीमियम इंटीरियर और डिजाइन अपडेट

MG की इस नए मॉडल (Windsor EV Pro) में इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ, 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट्स और एंबियंट लाइटिंग के साथ इसका इंटीरियर और भी प्रीमियम हो जायेगा,  जो ग्राहकों को आरामदेय सफर का विस्वास दिलाएगा।  

कीमत और उपलब्धता

Windsor EV Pro की कीमत की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं किया गया है।  उम्मीद है की 6 मई को लॉन्च के समय इसकी कीमत की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। हालांकि, उम्मीद है कि इसकी कीमत मौजूदा Windsor EV के टॉप वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, जो वर्तमान में ₹15.99 लाख (एक्स-शोरूम) है।

Windsor EV की बिक्री और लोकप्रियता

Windsor EV ने भारतीय बाजार में जबरदस्त सफलता हासिल की है, और यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए, MG Motor ने Windsor EV Pro को और भी बेहतर फीचर्स के साथ पेश करने का निर्णय लिया है।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।