Volkswagen Golf GTI: भारत में पहली बार तहलका मचाने आ रही है Golf GTI, 5 मई से शुरू होगी इसकी बुकिंग

Volkswagen Golf GTI: फॉक्सवैगन ने अपनी दमदार फीचर्स वाली हैचबैक SUV Golf GTI को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लांच कर सकती है। खबरों के मुताबिक, इस SUV की बुकिंग 5 मई 2025 से शुरू हो रही है।

भारत में पहली बार धूम मचाने के लिए तैयार है फॉक्सवैगन की नई एसयूवी Volkswagen Golf GTI, जिसे मई-जून में लांच किया जा सकता है। हालाँकि, इस SUV को लेकर कंपनी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। इसे एक लिमिट वैरियंट में भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है। 

Volkswagen की यह हॉट हैचबैक कार को पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में भारत में बेची जाएगी। साथ में कंपनी ने इसके कलर ऑप्शन के बारे में भी खुलासा कर दिया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

इस दिन शुरू होगी Volkswagen Golf GTI की बुकिंग 

ऑटो मोटर्स कंपनी फॉक्सवैगन ने अपने नए एसयूवी Volkswagen Golf GTI के प्री-बुकिंग का ऐलान कर दिया है। ग्राहक इस SUV को 5 मई से बुकिंग करा सकते है। फॉक्सवैगन इंडिया ने यह भी घोषणा की है कि वह इस हैच बैक SUV के साथ एक और SUV जिसका नाम Golf GTI MK 8.5 है इसे भी भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस कार को ऑनलाइन बेचेगी, जिसे आप शोरूम जाकर नहीं खरीद पाएंगे। फॉक्सवैगन गोल्फ GTI ने इंडियन मार्केट में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है।  

Volkswagen Golf GTI का स्पोर्टी लुक 

बात करें Golf GTI का डिजाइन की तो ये काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी है। इसमें पॉड-स्टाइल LED हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED DRLs, स्टार-शेप LED फॉग लैंप्स, और चौड़ा लोअर ग्रिल दिया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल पर रेड-फिनिश GTI बैज भी मिलता है, जो इसकी पहचान है। इसके अलावा, 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप्स इस कार को और भी दमदार लुक देते हैं।

Volkswagen Golf GTI
Volkswagen Golf GTI

Volkswagen Golf GTI के पावर और इंजन 

Volkswagen Golf GTI में कंपनी की ओर से इसमें दो 2.0-लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन से कार को 265 पीएस की पावर और 370 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा। यह कार इतनी तेज होगी कि इसे 0 से 100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में सिर्फ 5.9 सेकेंड का समय लगेगा।

Volkswagen Golf GTI का इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स

कंपनी की ओर से इस गाड़ी में एलईडी मैट्रिक्‍स हेडलाइट्स, कनेक्‍टिड एलईडी डीआरएल, हनीकॉम्‍ब मैश पैटर्न फ्रंट बंपर ग्रिल, ड्यूल एग्‍जॉस्‍ट को दिया जाएगा। इंटीरियर में इस कार में ब्‍लैक के साथ रेड थीम को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एल्‍यूमिनियम पैडल, 12.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, एंबिएंट लाइट्स, छह एयरबैग, ईएससी, ADAS जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा।

Volkswagen Golf GTI भारत में कब होगा लांच 

वैसे तो कंपनी ने Volkswagen Golf GTI के लांच डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्‍मीद जताई जा रही है कि, इस SUV को अगले दो से तीन महीनों के अंदर भारत में लांच किया जा सकता है। इसे CBU के तौर पर लांच किया जायेगा, जिस वजह से इसकी यूनिट्स एक लिमिट तक ही रहेगी। 

Volkswagen Golf GTI के संभावित कीमत 

बात करें इस एसयूवी की कीमत की तो कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर किसी भी तरह का अपडेट जारी नहीं किया है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि, Volkswagen Golf GTI को भारतीय बाजार में 50 लाख की कीमत पर लांच किया जा सकता है।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।