Crystal 4K UHD TV: टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें AI तकनीक से लैस QLED टीवी और Crystal Clear 4K UHD टीवी शामिल हैं। ये टीवी आधुनिक तकनीकों से भरपूर हैं और शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देते हैं। इसमें 4K UHD सीरीज में UE81, UE84 और UE86 मॉडल शामिल हैं, जो इस टीवी को और भी खास बनाता है।
Crystal 4K UHD TV के स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो Samsung के इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 4K क्वालिटी का शानदार डिस्प्ले पैनल दिया है। हाई स्पीड प्रोसेसिंग के लिए स्मार्ट टीवी में Q4 AI प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आपको वीडियो-फोटो की क्वालिटि तो शानदार मिलेगी ही साथ ही में इस चिपसेट के साथ आप इसके फीचर्स को भी अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे।
Crystal 4K UHD TV का Q4 AI प्रोसेसर
यूजर को इस स्मार्ट टीवी में Q4 AI प्रोसेसर दिया गया है, जो कंटेंट को रियल-टाइम में बेहतर बनाता है। इसका मतलब है कि जब आप कोई वीडियो या फिल्म देखते हैं तो टीवी खुद-ब-खुद उसकी पिक्चर और साउंड क्वालिटी को सुधारता है।

साथ ही इस स्मार्ट टीवी में Samsung Knox Security दिया गया है, जो आपके पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखती है। इस स्मार्ट टीवी की खासियत ये है कि, इस टीवी से किसी भी डिवाइस को कनेक्ट किया का सकता है।
मिलेगा 20W का अच्छी साउंड क्वॉलिटी
ब्रांड ने अपने नए स्मार्ट टीपी Samsung QEF1 QLED में HDR10+ का भी सपोर्ट दिया है। इससे आपको इसमें कलर्स शानदार मिलने वाले हैं। इसके साथ ही इस स्मार्ट टीवी में Motion Xcelerator, फिल्ममेकर मोड का फीचर भी मिलता है। इसके डिस्प्ले में आपको 50Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
कंपनी की मानें तो इस स्मार्ट टीवी में ‘सेफ क्वांटम डॉट’ LED पैनल का इस्तेमाल किया गया है। साउंड आउटपुट की बात करें तो इसमें 20W का साउंड आउटपुट मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें Tizen OS का सपोर्ट मिलेगा।
Crystal 4K UHD TV की कीमत
अगर आप सैमसंग ब्रांड के Crystal 4K UHD TV को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यानी अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग की ऑधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सेल 5 मई 2025 तक चलेगी, जिसके माध्यम से आप इस स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त डिस्काउंट पा सकते है। इस टीवी की शुरूआती कीमत 39,990 रुपये रखी गई है।