Hyundai Ioniq 5 2025: ऑटो मोटर्स कंपनी हुंडई भारत की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है, जो अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी भारतीय बाजार में लांच कर रहा है। हुंडई की गाड़ियां रिलाएबल इंजन, किफायती मेंटेनेंस, बढ़िया माइलेज, आधुनिक फीचर और तगड़ी परफॉरमेंस को लेकर जानी जाती हैं।
ऐसे में खबर आ रही है कि, Hyundai अपनी पूरी तरह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार आयोनिक 5 को इसी साल लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में एक इवेंट में इस कार के लांच टाइमलाइन का ऐलान किया था। हुंडई की ओर से Ioniq 5 N पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी। लांच से पहले ही इसके इंटीरियर से जुड़ी कुछ जानकारियों का पता लगा है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Hyundai Ioniq 5 2025 का लुक और डिज़ाइन
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, Hyundai Ioniq 5 को कंपनी के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार किया गया है। इसका एक्सटीरियर प्रोफाइल बेहद शानदार है, जिसमें फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, पिक्सेलेटेड एलईडी टेल लाइट्स का एक सेट, स्क्वायर डीआरएल के साथ अपग्रेट किया जा रहा है।
Hyundai Ioniq 5 2025 का पावर और बैटरी
2025 Hyundai Ioniq 5 N DK Edition की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें electric motor with dual motor all-wheel drive (AWD) सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 0-100 km/h की स्पीड लगभग 3.5-4.0 सेकंड में पूरी हो सकती है, जो कि एक इलेक्ट्रिक SUV के लिए शानदार है।

इस SUV को एक high-performance 77.4 kWh lithium-ion battery से पावर मिलेगा, जो बेहतरीन रेंज और तेज़ चार्जिंग स्पीड प्रदान करेगी। इसके अलावा, इसमें N-specific driving modes, जैसे कि Track, Sport, और Eco होंगे, जो वाहन की ड्राइविंग शैली और रेंज को नियंत्रित करने में मदद करेंगे।
Hyundai Ioniq 5 2025 स्मार्ट फीचर्स
2025 Hyundai Ioniq 5 N DK Edition को अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसमें 12.3-inch dual-display system होगा, जो ड्राइवर को हर एक जानकारी एक ही स्क्रीन पर आसानी से दिखाएगा। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में Android Auto और Apple CarPlay की सुविधा होगी, जिससे कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन इंटरफेस को सहज बनाया जाएगा।
इसके अलावा, इसमें Voice Recognition और 360-degree camera system जैसी सुविधाएं भी होंगी, जो ड्राइवर को एक बेहतरीन और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेंगी।
Hyundai Ioniq 5 2025 का रेंज
कंपनी ने 2025 Hyundai Ioniq 5 N DK Edition की अनुमानित रेंज लगभग 450-500 km (WLTP Cycle) हो सकती है, जो इसे लंबी यात्रा के लिए उपयुक्त बनाती है। इसके अलावा, इसमें fast-charging technology का उपयोग किया जाएगा, जिससे इसकी बैटरी को 20-80% तक चार्ज करने में लगभग 18-20 मिनट का समय लगेगा, जिससे यह एक बहुत ही सुविधाजनक विकल्प बनता है।
Hyundai Ioniq 5 2025 की संभवित कीमत
वैसे तो 2025 Hyundai Ioniq 5 की कीमत को लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस SUV को भारतीय बाजार में 45 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये के बीच में लांच की जा सकती है। यह SUV भारतीय बाजार में BYD Sealion 7, BYD Seal, BMW iX1 LWB और Kia EV6 जैसे बड़ी गाड़ियों को टक्कर देगी।