MG Windsor EV Pro Launched: लांच हुआ MG की ये इलेक्ट्रिक कार, मिलेगा 52.9 kWh की बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स 

MG Windsor EV Pro Launched: ब्रिटिश ऑटो मोटर्स कंपनी JSW MG ने ऐलान कर दिया है कि, 6 मई को गलोबल मार्केट में MG Windsor EV Pro को लांच किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक SUV में ग्राह्को को 52.9 kWh की बैटरी के साथ ये बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते है।

MG Windsor EV Pro Launched: ऑटो मोटर्स कंपनी JWS MG ने अपनी बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार Windsor EV को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को MG Windsor Pro नाम से लांच किया है, जिसमे ग्राहकों को कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक SUV में ग्राहकों को सेफ्टी के लिए Level-2 ADAS,  52.9 kWh की बैटरी और कई स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

ऑटो मोटर्स कंपनी JWS MG कल यानी 6 मई 2025 को अपनी बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार Windsor EV को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इसे MG Windsor Pro नाम से बेचने वाली है। इस इलेक्ट्रिक SUV में ग्राहकों को ज्यादा रेंज, लेटेस्ट फीचर्स और एडवांस सेफ्टी देखने को मिलेगी, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

MG Windsor EV Pro का लुक और डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो MG के इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में थोड़ी बहुत बदलाव किये गए है। लेकिन, इसके फ्रंट में ग्रिल, हेडलाइट डिजाइन और डुअल-टोन पेंट स्कीम में subtle में बदलाव किये है। यानी इस गाड़ी को फ्रेश और प्रीमियम लुक देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। 

MG Windsor EV Pro का इंटीरियर और कम्फर्ट

केबिन में डुअल-टोन ब्लैक-ब्राउन थीम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, फॉक्स वुड ट्रिम और कॉपर एक्सेंट्स के साथ प्रीमियम लुक होगा। 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिक ग्लास रूफ मौजूदा फीचर्स के साथ बरकरार रहेंगे। इसके अलावा, रियर सीट्स 135-डिग्री रिक्लाइन फीचर के साथ आ सकती हैं, जो लॉन्ग ट्रिप के दौरान बेहतर विकल्प साबित होगा।

MG Windsor EV Pro
MG Windsor EV Pro

MG Windsor EV Pro के सेफ्टी फीचर्स 

कंपनी ने MG Windsor EV Pro गाड़ी में सेफ्टी के लिए Level-2 ADAS को तो दिया ही जाएगा। इसके साथ ही इसमें स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, 360 डिग्री कैमरा, टीपीएमएस, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे कई फीचर्स दिए गए है।

MG Windsor EV Pro का बैटरी और रेंज 

MG के इस इलेक्ट्रिक SUV को और भी बेहतर और ज्यादा पावरफुल बैटरी पैक दिया गया है। मौजूदा समय में कार में 38 kWh की बैटरी है, जिसे अपग्रेड करके 50.6kWh की बैटरी दी गई है। साथ ही इस कार की तगड़ी रेंज भी दिया गया है, जो कम समय में आपको लंबी दुरी तय कराएगा। 

कंपनी ने पहले भी दावा किया था कि यह इलेक्ट्रिक कार 332 किलोमीटर की रेंज से बढ़कर ये 460 किलोमीटर रेंज के पास पहुंच जाएगा। इसका मतलब है कि अब एक बार फुल चार्ज करने पर कार लंबी दूरी तय कर सकेगी, जो इसे लंबी यात्राओं के लिए और भी सही बनाता है। 

MG Windsor EV Pro के स्मार्ट फीचर्स 

Windsor Pro EV में 15.6-इंच का GrandView टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करेगा। इसमें 80 से ज्यादा i-Smart कनेक्टेड फीचर्स और वॉयस कमांड भी दिया गया है। 

साथ ही इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलने की उम्मीद है। JSW MG Windsor Pro EV में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बेहतर लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 604 लीटर बूट स्पेस, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी लाइट्स, कनेक्टिड एलईडी डीआएल जैसे फीचर्स के साथ ही V2L को भी दिया गया है।

MG Windsor EV Pro का टॉप स्पीड 

MG का यह इलेक्ट्रिक कार फ्रंट-व्हील ड्रिवन PMS मोटर बनाए रखेगा, जो 134 bhp और 200 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है और 170 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। वही, Windsor 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 8.6 सेकंड में पकड़ सकता है। 


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।