Jio 1748 Plan 2025: रिलायंस जियो ने अपने करोड़ो यूजर के लिए एक नया और किफायती प्लान को लांच कर दिया है। इस प्लान में यूजर को 336 दिनों की वैलेडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT ऐप्स का लाभ देखने को मिलेगा। इस प्लान को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है, जो लंबे समय तक रिचार्ज के टेंशन से छुटकारा पाना चाहते हैं।
ग्राहकों की सहूलियत के लिए जियो ने अपने लिस्ट को अलग अलग कैटेगरी में डिवाइड करके रखा है। इसके साथ ही पिछले कुछ समय में जियो ने लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स की संख्या भी बढ़ा दी है, ताकि ग्राहकों को बार बार मंथली प्लान्स न लेना पड़े, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Jio का ₹1748 वाला प्लान
रिलायंस जियो के जिस प्लान की कीमत सिर्फ 1748 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान को जियो ने कुछ दिन पहले ही अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। अगर आप लंबे समय के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री होना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकताहै। जियो इस प्लान में अपने ग्राहकों को पूरे 11 महीने यानी 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है।
11 महीनों तक पाएं रिचार्ज के टेंशन से छुटकारा
जिओ के इस सस्ते रिचार्ज प्लान को अगर आप खरीदते हैं तो इस प्लान में यूजर को पूरे 11 महीने और 24 घंटे किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सेवा प्रदान करता हैं। अगर डेटा की बात करें तो इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 24GB डाटा दिया जाता है। यानी आप एक महीने तक लगभग 2GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हें डेटा की जरूरत कम रहती है।
मिलेगा OTT का भरपूर मज़ा
दरअसल, रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को इस प्लान के तहत कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर दे रही है। अगर आप टीवी चैनल्स देखने का शौक रखते हैं तो जियो के इस प्लान के साथ जियो टीवी का फ्री सब्स्क्रिप्शन का लाभ उठा सकते है। इसकी मदद से आप लाइव टीवी चैनल्स का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा प्लान में आपको 50GB एआई क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देखने को मिल जाता है।