Operation Sindoor: आखिरकार भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर ही दी। इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
पहलगाम हमले का बदला लेने में यूं हीं 14 दिन नहीं लगे। दिल्ली में दिन रात तैयारी चल रही थी कि किन जगहों पर हमला करना है। दरअसल, भारत आतंकियों के नर्क भेजने की तैयारी कर रहा था। आज के हमले से कम से कम यही पता चलता है। भारत ने जिन जगहों को तबाह किया था, वह हाफिज सईद और मसूद अजहर के मदरसे थे, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ?
यह ऑपरेशन सशस्त्र सेनाओं द्वारा 7 मई की रात को अंजाम दिया गया एक सटीक और रणनीतिक सैन्य अभियान है। इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना, थल सेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के कैंप नष्ट किए गए।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने 9 आतंकी ठिकानों किया ध्वस्त
भारत वायु सेना ने पहलगाम अटैक का आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। 7 मई को रात करीब 1 बजे पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारत ने ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को धुआं-धुआं किया। पहलगाम अटैक के आतंकियों को भारत ने जहन्नुम पहुंचा दिया है। पाकिस्तान के कुल 9 ठिकानों को तबाह किया गया है।
पहलगाम हमले के पीड़ितों को मिली राहत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय सेना की कर्नल सोफिय कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को शुरू किया गया।
कर्नल सोफिय कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने सबसे पहले POK के सवाई नाला पर अटैक किया। उन्होंने बताया कि इस जगह से पाकिस्तानी आतंकवादी ट्रनिंग लेते थे।