Kia Clavis: 8 मई को धूम मचाने आ रही है किआ कि ये क्लैविस SUV, मिलेगा ये हाई-टेक फीचर्स 


Kia Clavis: ऑटो मोटर्स कंपनी Kia India ने अपनी नई प्रीमियम MPV का नाम आधिकारिक तौर पर टीजर वीडियो के जरिए जारी कर दिया है। इस नए मॉडल का नाम Kia Clavis रखा गया है और इसे 8 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, किआ क्लैविस भारत में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की तीसरी एसयूवी और पांचवां मॉडल होगा। बाजार में नई क्लैविस का मुकाबला हुंडई एक्सटर और टाटा पंच से होगा, तो आइये इस SUV के फीचर्स के बारे में जानते है। 

Kia Clavis का लुक और डिजाइन

इंजनपेट्रोल (1.2L K-Series)डीजल (1.3L DDIS)
पावर1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
ट्रांसमिशन6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक
माइलेज22-24 kmpl25-28 kmpl
फीचर्स9-inch टचस्क्रीन, 360° कैमरा, ADAS9-inch टचस्क्रीन, 360° कैमरा, ADAS
लॉन्च डेट8 मई 2025 (अनुमानित)8 मई 2025 (अनुमानित)
प्राइस₹12 लाख (एक्स-शोरूम)₹16 लाख

इस क्लैविस में नया LED हेडलैंप सेटअप होगा, जिसमें तीन-पॉड डिजाइन और ट्रायएंगुलर हाउसिंग देखने को मिल सकता है। नए डिजाइन के साथ ग्रिल और फ्रंट प्रोफाइल को फिर से डिजाइन किया गया है। यह साइड प्रोफाइल काफी हद तक अनचेंज  लगती है। लेकिन इस SUV में अलॉय व्हील डिजाइन देखने को मिल सकते हैं। 

Kia Clavis का पावर और इंजन 

किआ के नई SUV में 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी बाद में इस SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लांच किया जा सकता है। 

Kia Clavis Launch Date in India
Kia Clavis Launch Date in India

इसके लगभग 30-35kWh क्षमता के बैटरी पैक और फ्रंट एक्सल पर लगी एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 350 किमी से 400 किमी की रेंज मिलने की संभावना है।

Kia Clavis के स्मार्ट फीचर्स 

किआ के इस कार में ग्राहकों को दमदार नए फीचर्स मिलेंगे। इस क्लैविस को नए लेवल 2 (ADAS), 360 डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, अपडेटेड डैशबोर्ड और नए सेंटर कंसोल लेआउट के साथ-साथ डुअल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ लांच करने की उम्मीद जताई जा रही है। KIA कैरेंस में वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और अन्य नई सुविधाएँ भी देखने को मिलेगी। 

Kia Clavis का इंटीरियर

नई किआ एसयूवी के इंटिरियर को लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कुछ स्पाई शॉट्स से इस बात की पुष्टि होती है कि क्लैविस पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी, जो इस फीचर के साथ आने वाला अपने सेगमेंट का पहला मॉडल होगा। यह हाई ट्रिम्स में खासतौर से वेंटीलेटेड और ड्यूल टोन लेदरेट सीट्स के साथ लांच होगी।  

Kia Clavis कब होगा लांच 

किया मोटर्स ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV “क्लेविस 2025” को भारतीय बाजार में 8 मई को लांच कर सकती है। Experts का अनुमान है कि यह  कार वर्ष 2025 की पहली छमाही तक में भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दी जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, किया क्लेविस हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन और मारुति ग्रैंड विटारा से मुकाबला करेगा। ₹12 लाख की एक्स-शोरूम कीमत होने की उम्मीद है।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।