Gold Rate: कितना गिरा सोना का भाव, यहाँ जानिए अपने शहर का लेटेस्ट रेट 

Gold Rate: बीते दिन मंगलवार को एमसीएक्स सोने के प्रति 10 ग्राम की कीमत 87,533 रुपये था। मल्टीकॉमोडिटी एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, 0.70 प्रतिशत की उछाल के साथ सोने की नई कीमत 600 रुपये हो गई है।

Gold Rate: सोने की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोना 650 रुपये की उछाल के साथ 87,500 रुपये के पार चला गया। बीते दो दिनों में जहां सोने के भाव में 3,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई थी, वहीं आज के इस बाउंस बैक ने निवेशकों को राहत दी है। 

वही, इंडियन बुलिन एसोसिएशन(आईबीए) के डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम की कीमत सुबह 9.25 बजे 87,600 रुपये थी। 22 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम के नए रेट्स 80,300 रुपये है तो वहीं चांद 89,350 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

सर्राफा बाजार में क्‍या है सोने-चांदी का रेट

सुबह इंडियन बुलियन मार्केट में गोल्‍ड की कीमत में तेजी रही है। 24K गोल्‍ड के रेट 91205 रुपये था। वहीं 22K गोल्‍ड के दाम 83544 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके अलावा, 750 प्‍योरिटी वाले सोने की कीमत 68404 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है। वहीं सिल्‍वर की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। सुबह के कारोबार के दौरान सिल्‍वर 2200 रुपये से ज्‍यादा गिरकर 97300 रुपये प्रति किलो पर पर आ गया है। 

कहां तक जा सकता है सोने का भाव

केडिया एडवायजरी के मुताबिक, MCX पर गोल्ड को 87,500-88,000 रुपये का रेजिस्टेंस मिल सकता है, यानी अगर ये लेवल पार करता है तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, नीचे की तरफ इसका सपोर्ट 86,440 और 86,000 रुपये  प्रति 10 ग्राम पर है। कॉमेक्स गोल्ड में सपोर्ट $2,940-2,922 और रेजिस्टेंस $3,000-3,034 के बीच माना जा रहा है। 

क्या ये सोना खरीदने का सही समय है

अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो ये तेजी अभी और जारी रह सकती है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में कीमतों में थोड़ी उठापटक भी हो सकती है। अगर आप अभी सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट्स की राय है कि थोड़ा इंतजार करें। सोना एक सेफ इन्वेस्टमेंट है, लेकिन सही समय पर एंट्री करना भी जरूरी है।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।