KTM RC 390: केटीएम स्पोर्ट्स बाइक बनाने के मामले में भारत में बेहद पॉपुलर ब्रांड है। खासतौर पर युवा वर्ग में KTM की धांसू स्पोर्ट्स बाइक्स का खासा क्रेज है। अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस नई बाइक की टेस्टिंग भी चालू कर दी है।
KTM RC 390 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी इस बाइक के थर्ड जेन मॉडल की टेस्टिंग विदेश में कर रही है। KTM RC 390 के थर्ड जेन मॉडल को कंपनी नए इंजन के साथ लाने वाली है। इस मॉडल में LC4c इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, तो चलिए इस बाइक के बारे में जानते है।
KTM RC 390 2025 के संभावित स्पेसिफिकेशन
इस नए 2025 एडवेंचर मॉडल में पिछले मॉडल के मुकाबले काफी मॉडर्न फीचर्स दिए गए है। RC 390 बाइक में आपको सबसे पहले TFT डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्विक शिफ्टर और LED लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है।

इसके अलावा, बाइक में एडजस्टेबल सस्पेंशन, डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जो इसे ऑफ-रोड और ऑन-रोड, दोनों कंडीशन में शानदार बनाते हैं। इसमें आगे की तरफ WP Apex USD फोर्क्स सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं, रियर सस्पेंशन की बात करें तो पीछे 205mm ट्रैवल वाला मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
KTM RC 390 के पावर और इंजन
नई आरसी 390 में लेटेस्ट 390 ड्यूक से LC4c इंजन दिया जाएगा, जो मौजूदा 373 सीसी मोटर को 399 सीसी यूनिट से रिप्लेस करेगा। अपडेटेड इंजन वर्तमान में 390 Duke में 45 bhp और 39 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इस बाइक में 390 ड्यूक के लेटेस्ट मॉडल की तरह एल्यूमीनियम सब-फ्रेम दिया जाएगा। बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर और स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी इस बाइक में दिया जाएगा।
KTM RC 390 की संभावित कीमत
अगर आप इस 2025 मॉडल स्पोर्ट्स बाइक को खरीदना चाहते है तो भारतीय बाजार में KTM कंपनी ने 3.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया है। इस नई स्टाइलिंग और दमदार इलेक्ट्रॉनिक्स नई 390 Adventure का डिजाइन पहले से ज्यादा अग्रेसिव और मस्कुलर दिखता है। इसका लुक लगभग KTM 790 और 890 एडवेंचर जैसा ही लगता है। इसके अलावा आप इस बाइक को फाइनेंस की मदद से भी खरीद सकते है।
Rocketing the corners on the KTM 390 DUKE.
— KTM India (@India_KTM) April 8, 2025
This lightweight machine is always #ReadyToRace.#KTM #KTMIndia #ReadyToReace #GetDuked #KTM250Duke #250Duke #NOBS pic.twitter.com/VdWn5mTXLP