Honda CB350 Series: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2025 CB350, CB350 H’ness और CB350RS के लिए नए रंगों के लॉन्च के साथ अपनी मिड-साइज़ प्रीमियम मोटरसाइकिल लाइनअप का विस्तार किया है। तीनों मॉडल अब जीवंत नए रंग विकल्पों की सुविधा देते हैं, जो उनके रेट्रो-आधुनिक स्टाइल को बढ़ाते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
2025 Honda CB350, H’ness और RS के कलर ऑप्शंस
2025 के मॉडल्स में कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन स्टाइलिंग और कलर स्कीम को नया लुक दिया गया है। Honda ने हर वेरिएंट को एक नया फिनिश देने की कोशिश की है ताकि ग्राहक को ज्यादा ऑप्शंस मिल सकें। इन बाइक्स में क्लासिक रेट्रो डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

इन बाइक्स को कई शानदार और ट्रेंडी कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इनमें Rebel Red Metallic, Pearl Igneous Black, Pearl Deep Ground Grey, Mat Axis Grey और Athletic Blue Metallic जैसे कलर्स शामिल हैं।
2025 Honda CB350, H’ness और RS का इंजन
तीनों बाइक्स में एक जैसा दमदार 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो अब BS6 OBD2B और E20 फ्यूल कंप्लायंट है। यानी ये बाइक्स अब पर्यावरण के अनुकूल फ्यूल पर भी चल सकती हैं।
पावर की बात करें तो, CB350 H’ness और CB350RS में यह इंजन 5,500 RPM पर 21.07 हॉर्सपावर और 3,000 RPM पर 30 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, CB350 में टॉर्क थोड़ा कम यानि 3,000 RPM पर 29.5 Nm है। इन सभी बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो स्मूथ राइडिंग के लिए बेहतर है।
Honda have refreshed their CB350 and CB350 RS, available in two variants, while the CB350 H’ness is offered in three variants. The range costs between Rs 2.10 lakh and Rs 2.19 lakh (ex-showroom).
— BikeIndia.in (@bikeindia) April 8, 2025
.
These bikes share the same 348.36-cc,air-cooled, single-cylinder engine which… pic.twitter.com/7aFh7LnayG
2025 Honda CB350, H’ness और RS के वैरियंट और कीमत
CB350 की कीमत 2,15,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसका टॉप वेरिएंट 2,18,850 रुपये में आता है। CB350 H’ness के तीन वेरिएंट्स हैं। जिनकी कीमतें – DLX (2,10,500 रुपये), DLX PRO (2,13,500 रुपये ), और DLX PRO Chrome (2,15,500 रुपये) एक्स शोरूम हैं। CB350RS की कीमत 2,15,500 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 2,18,500 रुपये तक जाती है।