क्या है PM Mudra Yojana? लाभार्थी कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ, यंहा जाने सबकुछ 

PM Mudra Yojana: मुद्रा योजना ने मंगलवार को 10 साल पूरे कर लिए है। इस योजना ने लाखों लोगों को आर्थिक मदद दी है। इस योजना से छोटे बिजनेस करने वालों को 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

PM Mudra Yojana: मुद्रा योजना ने बीते मंगलवार (8 अप्रैल) को 10 साल पूरे कर लिए है। इस दौरान सरकार का दावा है कि योजना के जरिए करीब 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के लोन दिए गए हैं। इसके तहत 52 करोड़ से ज्यादा गारंटी मुक्त लोन जारी हुए हैं। 

खास बात यह है कि, इस योजना के तहत 70 फीसदी से ज्यादा कर्ज महिलाओं को दिए गए हैं। और योजना के तहत बेहतर रिकॉर्ड रखने वाले लाभार्थियों को 20 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि योजना के तहत कैसे लोन लिया जा सकता है। इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। 

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भारत सरकार की एक योजना है। इस योजना से छोटे बिजनेस करने वालों को 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। ये लोन उन छोटे उद्यमों के लिए है जो खेती से अलग काम करते हैं।  उदाहरण के तौर दुकानदारी, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर या फिर पोल्ट्री, डेयरी, मधुमक्खी पालन जैसे काम। ये छोटे बिजनेस आमतौर पर अकेले व्यक्ति या पार्टनरशिप में चलते हैं। ब्याज की दर बैंक समय-समय पर तय करते हैं। यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों पर आधारित होती है। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऐसे करे आवेदन 

  • इसके लिए सबसे पहले बैंक या NBFC की ऑफिशियल वेबसाइट से लोन का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट को ऐड करें। 
  • भरे हुए फॉर्म को बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा करें. आपको एक रेफरेंस ID या नंबर मिलेगा।  
  • बैंक का कोई प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा। इसलिए रेफरेंस नंबर अपने पास रखें। 
  • फॉर्म और दस्तावेज चेक होने के बाद लोन मंजूर होगा और पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा। 

मुद्रा लोन के लिए कौन सकता है अप्लाई

कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है। अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 से 20 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

क्या है ऐलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

इस योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति जो बिजनेस शुरू करना चाहता है या मौजूदा बिजनेस का विस्तार करना चाहता है, वह मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि, कुछ शर्तें पूरी होनी चाहिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसका कोई बैंक डिफॉल्ट इतिहास नहीं होना चाहिए। 

बिजनेस कोई कॉर्पोरेट इकाई नहीं होना चाहिए, और आवेदकों के पास बैंक खाता होना चाहिए और उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। अगर आप साझेदारी में बिजनेस कर रहे हैं, तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। लोन तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं, जिनमें चुनी गई श्रेणी के आधार पर ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं।


About Author

Vishal Kumar

मेरा नाम विशाल कुमार है, मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे देश, विदेश से संबंधित विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। मुझे इस छेत्र में पिछले 4 साल का अनुभव है। मैंने B N Mandal University से अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी किया है।