Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक, महिंद्रा थार रॉक्स का अपडेटेड वर्जन अब बाजार में उपलब्ध है। इस कार की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 23.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस ऑफ-रोड कार में कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की है, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है, तो चलिए महिंद्रा के इस SUV के बारे में जानते है।
Mahindra Thar Roxx का इंजन
महिंद्रा ने इस ऑफ-रोड एसयूवी को छह वेरिएंट्स एमएक्स1, एमएक्स3, एमएक्स5, एएक्स3 एल, एएक्स5 एल और एएक्स7 एल में 2WD और 4WD कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है। महिंद्रा ने थार को अपडेट करने से पहले ग्राहकों और मीडिया से फीडबैक लिया था, जिसके बाद उन्होंने इसमें कुछ बदलाव किए हैं।

महिंद्रा थार रॉक्स दो इंजन ऑप्शन के साथ आता है, जिसमे पहले 2.0L चार-सिलेंडर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 160 bhp और 330 Nm का टॉर्क देता है। और दूसरा 2.2L चार-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन जो 150 bhp और 330 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है।
Mahindra Thar Roxx के फीचर्स
दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। महिंद्रा थार रॉक्स बाजार में मौजूद फोर्स गुरखा को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखता है। इस कार की फ्यूल कैपेसिटी 57 लीटर है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 219 मिमी है।
इसे एक परफेक्ट ऑफ-रोडर माना जाता है, जो 650 मिमी पानी में उतरने की ताकत रखता है। इस कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड कनेक्टिविटी और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Mahindra Thar Roxx की कीमत
महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में नई थार रॉक्स लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 12.99 लाख रुपये रखी है। स्पार्क मिंडा ग्रुप के सीईओ आकाश मिंडा ने पहली थार रॉक्स के लिए सबसे बड़ी 1.31 करोड़ की बोली लगाई है।