6500mAh बैटरी और 50MP शानदार कैमरा के साथ लांच हुआ iQOO Z10x 5G फ़ोन, जानें कीमत 

ब्रांड कंपनी iQOO ने भारतीय बाजार ने अपना नया फ़ोन iQOO Z10x को लांच कर दिया है। इस फ़ोन में यूजर को 6500mAh की पावरफुल बैटरी और 50MP का शानदार कैमरा देखने को मिल जाता है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने भारत में 7300mAH की दमदार बैटरी वाला फोन iQOO Z10x को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा करते हुआ कहा है कि, यह फोन भारत में सबसे बड़ी बैटरी के साथ दस्तक दिया है। 

Vivo की सब्सिडियरी कंपनी ने iQOO Z10 के साथ iQOO Z10x भी लांच किया है। ये दोनों फोन एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं। हालांकि, फोन को हार्डवेयर फीचर में बड़ा बदलाव है, तो चलिए इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में जानते है। 

iQOO Z10x Specifications
iQOO Z10x Specifications

iQOO Z10x के स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी ने इस फ़ोन में फोन में डिस्प्ले साइज 6.77-इंच है और इसमें FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के ब्राइटनेस को 1300 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकता है। 

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन (ड्यूरबिलिटी के लिए), IP65 रेटिंग (डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस) जैसे कई खास फीचर दिए गए हैं।

iQOO Z10x में मिलेगा ड्यूल कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिए इस फ़ोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इसमें 6500mAh बैटरी दी गई है, और 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। iQOO Z10 FunTouch OS 15 लेयर के साथ Android 15 पर रन होता है, और फोन में IP64 रेटिंग की सुरक्षा दी गई है।

iQOO Z10x की कीमत 

iQOO Z10x 5G की कीमत 13,499 रुपये है 6GB+128GB जीबी मॉडल के लिए। 8GB+128GB मॉडल के दाम 14,999 रुपये हैं। इसका 8GB+256 GB मॉडल 16,499 रुपये में लिया जा सकेगा। फोन टाइटेनियम और अल्‍ट्रामरीन कलर्स में उपलब्‍ध होगा। सेल आईकू ई-स्‍टोर के अलावा एमेजॉन पर होगी। चुनिंदा आईसीआईसीआई और एसबीआई कार्डों पर 2 हजार रुपये की छूट ली जा सकेगी।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे इस फील्ड में पांच सालों का अनुभव है।