2025 TVS Apache RR 310 भारत में हुआ लांच, मिलेगा स्मार्ट फीचर्स के साथ तगड़ा माइलेज 

2025 TVS Apache RR 310: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे ब्रांड की सबसे पॉपुलर बाइक Apache RR 310 को भारतीय बाजार में लांच कर दी है। कंपनी ने इस बाइक में लेटेस्ट जनरेशन का फीचर्स दिया है।

बाइक लवर्स के लिए टीवीएस ने 2025 TVS Apache RR 310 को बाजार में उतारा दिया है। कंपनी ने इस फुली-फेयर्ड सुपरस्पोर्ट बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया है। इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए नई लैंग्वेज, 8-स्पोक एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसे नए ब्लू कलर स्कीम के साथ अपडेट किया गया है, तो आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते है। 

2025 TVS Apache RR 310 का लुक 

लुक की बात करें तो इस बाइक को एग्रेसिव फुली फेयर्ड डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा रेस फोक्स़्ड एर्गोनॉमिक्स दिए गए हैं ताकि ट्रैक पर ऑप्टिमल कंट्रोल हो सके. बाइक में 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इसमें Track, Sport, Urban और Rain का सपोर्ट मिलता है।

2025 TVS Apache RR 310
2025 TVS Apache RR 310

2025 TVS Apache RR 310 के इंजन 

बाइक में 310 सीसी का इंजन मिलता है, जो 9,800 rpm पर 38 पीएस की पीक पावर और 7,900 rpm पर 29 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी ने बाइक में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए हैं. इसमें Sequential TSL और Cornering Drag Torque Control (RT-DSC) शामिल हैं। टीवीएस अपाचे RR 310 की ARAI द्वारा दावा की गई माइलेज 34 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है। यह माइलेज सभी वेरिएंट्स के लिए एक जैसी है।

2025 TVS Apache RR 310 के फीचर्स 

बाइक का डिजाइन पहले जैसा ही है, जिसमें ट्विन LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और LED टेल लाइट दी गई है। इसमें स्प्लिट सीट, विंगलेट्स और एकदम एग्रेसिव स्टांस है जो इसे रेसिंग लुक देता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें राइडिंग मोड्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और क्रूज कंट्रोल जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।

कीमत कितनी है

नई फीचर्स के साथ अब बाइक की कीमत भी थोड़ी बढ़ गई है। TVS Apache RR 310 2025 की कीमत (TVS Apache RR 310 price) अब ₹2,77,999 से शुरू होकर ₹2,99,999 ex-showroom तक जाती है। यह पिछले मॉडल से ₹4,999 महंगी है, लेकिन इसमें मिलने वाले एडवांस फीचर्स कीमत को पूरी तरह जस्टिफाई करते हैं।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।