सामने आई MG Cyber X इलेक्ट्रिक SUV की पहली झलक, दमदार लुक और हाई-टेक फीचर्स के साथ मचाएगा धमाल

MG Cyber X: ऑटो मोटर्स कंपनी MG ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Cyber X के लांच डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने दावा किया यही कि, इस इलेक्ट्रिक SUV में यूजर को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का फीचर्स देखने को मिलने वाला है।

MG Cyber X: ऑटो मोटर्स कंपनी MG अपनी ‘साइबर’ सीरीज़ को एक नए वैश्विक सब-ब्रांड के रूप में लांच करने की तैयारी में है। यह SUV कंपनी की लोकप्रिय साइबर सीरीज की दूसरी कार है, जिसे पहले लॉन्च हुई Cyberster EV के बाद लांच किया गया है। वही, इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक होने के साथ-साथ रेट्रो टच भी लिए हुए है, जो इसे एक अलग पहचान देता है। तो चलिए MG के इस इलेक्ट्रिक SUV के बारे में जानते है। 

MG Cyber X SUV का डिज़ाइन

इसके डिज़ाइन की बात करे तो इस SUV की सबसे खास बात है कि इसका बॉक्सी प्रोफाइल, जो इसे रोड पर एक कमांडिंग प्रेजेंस देता है। साथ ही, इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छी है, जिससे यह हल्के ऑफ-रोड को आसानी से हैंडल कर सकता है। इसके फ्रंट में पिक्सल-स्टाइल LED लाइट्स, हिडन डोर हैंडल्स और रूफ रेल्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।  

MG Cyber X
MG Cyber X

MG Cyber X के पावर और इंजन 

कंपनी ने Cyber X में इस्तेमाल हुई Cell-to-body बैटरी टेक्नोलॉजी इसे अलग बनाती है। हालांकि कंपनी ने इसकी बैटरी क्षमता या पावर आउटपुट के बारे में जानकारी नहीं दी है। लेकिन यह तय है कि SUV में एडवांस डिजिटल इंटीग्रेशन होगा। इसे SAIC की ओर से विकसित प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिससे यह टेक्नोलॉजी के मामले में काफी मजबूत मानी जा रही है। 

MG Cyber X के इंटीरियर और कनेक्टिविटी

कंपनी ने Cyber X को SAIC को नए E3 इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इंटीरियर और कनेक्टिविटी के मामले में भी यह SUV काफी एडवांस्ड है। MG ने इसके लिए स्मार्टफोन ब्रांड Oppo के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे इसका कॉकपिट एक इंटेलिजेंट, कनेक्टेड एक्सपीरियंस देने में सक्षम है।

MG Cyber X भारत में कब होगा लांच 

MG पहले ही भारत में ZS EV और Comet EV जैसी कारों के जरिए EV मार्केट में मजबूत पकड़ बना चुकी है। इसके आलावा कंपनी ने अपने इस SUV को भारत में लांच करने को लेकर किसी डेट का खुलासा नहीं किया है। 

MG Cyber X
MG Cyber X

किसे खरीदना चाहिए ये इलेक्ट्रिक SUV 

Cyber X को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो टेक्नोलॉजी के शौकीन हैं और शहर के भीतर एडवेंचर की तलाश करते हैं। यह SUV स्टाइलिश होने के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी है। इसका लुक उन लोगों को अट्रैक्ट करेगा, जो फैशन और फैमिली दोनों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। 


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।