Honda Activa 6G: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया एक के बाद एक अपने प्रोडक्ट्स को अपग्रेड कर रही है और इन्हें लो कार्बन एमिशन वाले OBD2B कंप्लायंट इंजन के साथ लांच कर रही है।
अब होंडा ने अपने टॉप सेलिंग प्रोडक्ट एक्टिवा स्कूटर का भी 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है, जो कि OBD2B मानकों का पालन करने के साथ ही मॉडर्न टेक्नॉलजी, बेहतर फीचर्स और ज्यादा स्टैबिलिटी देता है, तो चलिए इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Honda Activa 6G का लुक
एक्टिवा अब टॉप-स्पेक एच-स्मार्ट के अलावा डीएलएक्स वेरिएंट के लिए भी अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसकी विजुअल अपील को और भी बेहतर बनाते हैं। इसे तीन वैरिएंट्स, एसटीडी, डीएलएक्स और एच-स्मार्ट में पेश किया जाएगा। जिसमें बिक्री के लिए छह रंग विकल्प उपलब्ध हैं। जिसमें पर्ल प्रेशियस व्हाइट, डिसेंट ब्लू मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, रेबेल रेड मेटैलिक और पर्ल साइरन ब्लू जैसे रंग शामिल हैं।

Honda Activa 6G के पावर और इंजन
भारत में एक्टिवा की सफलता का राज हमेशा से इसका इंजन रहा है और इस बार भी इसमें वही 123.9cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.3bhp की पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जो CVT गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसके साथ ही, इंजन में आइडलिंग स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है, जो इसे और अधिक फ्यूल एफिशिएंट बनाता है। यह इंजन अब OBD2B स्टैंडर्ड के अनुसार अपडेट किया गया है।
Honda Activa 6G के स्मार्ट फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो एक्टिवा में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। यह होंडा रोडसिंक एप को सपोर्ट करता है। जिससे नेविगेशन और कॉल/मैसेज अलर्ट जैसे फंक्शन आसानी से एक्सेस होते हैं, जिससे राइडर चलते-फिरते भी कनेक्ट रह सकते हैं। एक्टिवा अब USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट से भी लैस है। जिससे राइडर्स को चलते-फिरते अपने डिवाइस चार्ज करने की सुविधा मिलती है।
Honda Activa 6G की कीमत
एक्टिवा 6G एच-स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 80,537 रुपये है. ये सभी कीमत एक्स शोरूम हैं। एक्टिवा में 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7.79PS की पावर और 8.84Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एसीजी स्टार्टर मोटर (साइलेंट स्टार्टर) और इंजन किल स्विच भी मिलता है।