8 मई को भारत में लांच होगा Kia Carens 2025, मिलेगा दमदार माइलेज के साथ हाई-टेक फीचर्स 

कोरियाई ऑटो मोटर्स कंपनी किआ आने वाले 8 मई को नई SUV Kia Carens 2025 को लांच करने वाली है। इस SUV में प्रीमियम लुक के साथ ये धांसू फीचर्स देखने को मिलने वाला है।

Kia Carens 2025: किआ मोटर्स ने साल 2022 में पहली बार भारतीय बाजार में कैरेंस को लॉन्च किया था, जो किफायती होने के साथ-साथ मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) सेगमेंट में बेस्ट परफॉरमेंस कार है। इस कार को लॉन्च होते ही किया की गाड़ियों की बिक्री बढ़ गई है।

हालाँकि, 2025 मॉडल किआ कैरेंस लेवल 2 ADAS सुविधाओं देखने को मिलने वाला है, जिसमें पार्किंग सेंसर, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं, तो आइये Kia के इस SUV के बारे में जानते है। 

Kia Carens 2025
Kia Carens 2025

Kia Carens 2025 का डिजाइन

लीक्स हुई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 2025 किआ कैरेंस में अपडेटेड फ्रंट फेसिया होने की उम्मीद है। इसमें नए डिजाइन की हेडलाइट्स, अपडेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) और एक ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर देखने को मिल सकता है। इन बदलावों के बावजूद कैरेंस का साइज और लुक लगभग पहले जैसा ही रहेगा। हालांकि, नई कैरेंस में नए अलॉय व्हील और बिल्कुल नई LED टेललाइट्स होने की उम्मीद है। 

Kia Carens 2025 के पावर और इंजन 

रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपीवी के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव होने की संभावना काफी कम है। इसमें मौजूदा इंजन के विकल्‍पों को ही ऑफर किया जाएगा। फिलहाल एमपीवी में 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्‍प दिए जाते हैं। इन इंजन के साथ ही नई कैरेंस को भी ऑफर किया जा सकता है।

Kia Carens 2025 के फीचर्स 

जानकारी के मुताबिक किआ कैरेंस 2025 में कई नए फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसमें Level-2 ADAS को भी दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा और नए डैशबोर्ड के साथ नए डिजाइन वाला कंसोल भी मिल सकता है। एमपीवी में पहले से ही कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है, जिनको 2025 कैरेंस में भी दिया जाएगा।

Kia Carens 2025
Kia Carens 2025

Kia Carens 2025 इलेक्ट्रिक SUV कब होगा लांच 

Kia Motors अपनी पॉपुलर MPV Carens के फेसलिफ्ट वर्जन को 8 मई 2025 को पेश करने जा रही है। यह नया मॉडल मौजूदा Carens को रिप्लेस नहीं करेगा, बल्कि दोनों मॉडल साथ-साथ बिकेंगे।

Kia Carens 2025 की संभावित कीमत 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 2025 किआ कैरेंस की भारत में शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। यह मारुति एर्टिगा, XL6 और टोयोटा इनोवा को टक्कर देती है। वर्तमान मॉडल 6 और 7 सीटर दोनों में उपलब्ध है। 

इन कारों से होगा मुकाबला 

मौजूदा वर्जन वाली कैरेंस का सीधा मुकाबला Maruti Ertiga के साथ होता है। लेकिन नई कैरेंस का सीधा मुकाबला JSW MG Hector, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV 700, Tata Safari, Toyota Innova Crysta जैसी एसयूवी और एमपीवी के साथ होगा।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।