Leapmotor: भारत में इस साल विनफास्ट के बाद एक और कार ब्रैंड की एंट्री होने वाली है। जी हां, आपने सही सुना। स्टेलेंटिस कंपनी भारतीय बाजार में लीपमोटर (Leapmotor) की इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। स्टेलेंटिस का यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देगा।
लीपमोटर ब्रैंड के आने से स्टेलेंटिस भारत में अपनी इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाएगी। दरअसल, भारत एक बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है और स्टेलेंटिस यहां जीप और सिट्रोएन के साथ ही मासेराटी कंपनी की अलग-अलग सेगमेंट की कारें बेचती हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Leapmotor कई देशों में पहले से मौजूद है
लीपमोटर की गाड़ियां पहले से ही ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, रोमानिया, फ्रांस, इटली, नेपाल और थाईलैंड जैसे देशों में बिक रही हैं। फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में चार इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं – T03, B10, C10 और C10 Reev. लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इनमें से कौन-सी कार भारत में लॉन्च की जाएगी। इस बारे में थोड़ी और जानकारी आने में समय लगेगा।

Stellantis भारत में मचेगी धमाल
खबरों के मुताबिक, स्टेलेंटिस इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, शैलेश हजेला ने कहा, “लीपमोटर ब्रांड को भारत में लॉन्च करना हमारे लिए बहुत रोमांचक है। इससे हमारा इस बाजार में प्रतिबद्धता और भी मजबूत होगी। हमारे पास पहले से ही Jeep (जीप) और Citroen (सिट्रोएन) जैसे ब्रांड्स के जरिए भारत में मजबूत मौजूदगी है, और हमें इस मार्केट की रणनीतिक अहमियत और यहां की अपार संभावनाओं की पूरी समझ है।
दुनियाभर में लीपमोटर इनोवेशन (नवाचार), क्वालिटी (गुणवत्ता) और कस्टमर सैटिस्फैक्शन (ग्राहक संतुष्टि) पर विशेष ध्यान देते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नए स्तर पर ले जा रहा है। हम भारत के आधुनिक और तेजी से आगे बढ़ते ग्राहकों के लिए ऐसी प्रीमियम ईवी लाना चाहते हैं जो टेक्नोलॉजी (तकनीक), कंफर्ट (आराम) और सस्टेनेबिलिटी (स्थिरता) में नई मिसाल बनाएं।”
टेक फीचर्स और कंफर्ट के साथ देगी सेफ्टी का भरपूर मज़ा
आपको बता दें कि लीपमोटर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को नया रूप दे रहा है। इस ब्रैंड की इलेक्ट्रिक कारें टेक्नॉलजी से भरपूर होंगी और इनमें कंफर्ट के साथ ही सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा जाएगा। कंपनी का लक्ष्य है कि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल बढ़े, जिससे प्रदूषण कम होगा और लोगों को बेहतर गाड़ियां मिलेंगी। साल 2024 में लीपमोटर ने लगभग 3,00,000 गाड़ियां बेचीं, जो कि एक साल पहले की तुलना में दोगुनी है।
इन मॉडल को करेगा लांच
ग्लोबल मार्केट में लीपमोटर के पोर्टफोलियो में 3 मॉडल C11, C01 और T03 शामिल हैं। C01 एक इलेक्ट्रिक सेडान है, जो 717Km की रेंज देती है। यह मॉडल AI-ऑपरेटेड सुपर स्मार्ट कॉकपिट और अन्य हाई-टेक फीचर्स के साथ आता है। जबकि C11 इलेक्ट्रिक SUV चार ट्रिम्स में पेश की गई है, जो 650km की रेंज और 3.94 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।