Maruti Suzuki Eeco: देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Eeco को ऑफर किया जाता है। हर महीने बड़ी संख्या में लोग इस कार को खरीदते हैं। अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
अब और ज्यादा सेफ बनी Maruti Eeco
मारुति सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Eeco को नई सेफ्टी अपडेट्स के साथ पेश किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव है 6 एयरबैग्स दिए है, जो अब सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए जा रहे हैं। यह फीचर इसे अपनी कैटेगरी में सबसे सुरक्षित वैन बनाता है।

Maruti Suzuki Eeco के इंजन और माइलेज
Eeco में वही 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो पहले आता था, लेकिन अब यह E20 फ्यूल कम्पैटिबल है। यानी यह 20% इथेनॉल और 80% पेट्रोल वाले फ्यूल मिक्स पर भी चल सकेगी। पेट्रोल वर्जन में यह 19.71 kmpl और CNG वर्जन में 26.78 km/kg तक का माइलेज देती है। जल्द ही कंपनी CNG वर्जन को 6 सीटर मॉडल में भी पेश कर सकती है।
Maruti Suzuki Eeco के सेफ्टी फीचर्स
नए मॉडल में शामिल किए गए 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सीट बेल्ट रिमाइंडर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) इसे सेफ्टी के मामले में पहले से कहीं बेहतर बनाते हैं। पिछली सीटों पर बैठे यात्रियों के लिए अब थ्री पॉइंट सीट बेल्ट दिए गए हैं, जो प्री टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ आते हैं।
Maruti Suzuki Eeco की कीमत
मारुती ने Eeco के बेस वेरिएंट को 5.44 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया है। वही, दिल्ली में इसे खरीदने के लिए ऑन रोड कीमत 6.20 लाख रुपये की जरुरत पड़ेगी। इस कीमत में 5.44 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के अलावा करीब 38 रुपये RTO और इंश्योरेंस के करीब 36 हजार रुपये देने होंगे।
Maruti Suzuki Eeco के EMI प्लान
बात करे EMI प्लान की तो, ग्राहक इस गाड़ी के पेट्रोल वैरियंट को खरीदने के लिए बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस कराना होगा। इसके लिए एक लाख रुपये की डाउन पमेंट देनी होगी, जिसके बाद ग्राहक को सिर्फ 5.20 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 5.20 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 8365 रुपये की EMI मानेगी।
Maruti Suzuki has updated the Eeco for 2025 and the MPV now gets 6 standard airbags. Below are some highlights of this affordable people mover –
— MotorBeam (@MotorBeam) April 11, 2025
– 2nd row captain seats
– 6 airbags
– ABS with EBD
– ESP
– Front & Rear Seatbelt Reminder
– Reverse Parking Sensors
– 1.2 litre… pic.twitter.com/EHzRGSheT6