Maruti Suzuki Ciaz 2025: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी फिलहाल अपनी कारों की खराब बिक्री से परेशान है। सबसे ज्यादा मारुति अपनी सेडान कार सियाज की खराब बिक्री से परेशान है। सियाज की बिक्री हर महीने गिरती जा रही है। है। पिछले महीने इस बाइक की 590 यूनिट की बिक्री हुई थी जबकि पिछले साल कंपनी ने इसकी कुल 300 यूनिट की बिक्री की थी, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
क्यों हो रही है सियाज की बिक्री में गिरावट
बिक्री की बात करें तो FY 2022 में मारुति सुजुकी सियाज को कुल 15,869 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि FY 2023 में कंपनी ने इसकी 13,610 यूनिट रह गई थी। इसके बाद FY 2024 में और ज्यादा गिरावट के साथ मारुति सियाज को सिर्फ 10,337 ग्राहक मिले। भारत में एसयूवी की डिमांड लगतार बढ़ रह है भी सियाज समेत कई सेडान कारों पर भारी पड़ी है।

Maruti Suzuki Ciaz के इंजन और कीमत
सियाज के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 105bhp की अधिकतम पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति सियाज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख 41 हजार रुपये से शुरू होकर 12 लाख 29 हजार टॉप मॉडल तक जाती है।
Maruti Suzuki Ciaz के फीचर्स
माइलेज की बात करें तो Ciaz डुअल–टोन वेरिएंट 20.65 kmpl (MT) और 20.04 kmpl (AT) की माइलेज देती है।डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,490 मिमी, चौड़ाई 1,730 मिमी और ऊंचाई 1,480 मिमी है। 2023 Ciaz का व्हीलबेस 2,650mm है। ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है।
अपग्रेड नहीं हुई Maruti Suzuki Ciaz
2018 में लास्ट इस गाड़ी को अपग्रेड किया गया था, जिसके बाद इस कार को अब तक कोई भी अपडेट नहीं मिला है। वहीं, दूसरी तरफ इस कार को टक्कर देने वाली गाड़ियों में ग्राहकों को सनरूफ, ADAS, टर्बो पेट्रोल इंजन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।