MG Windsor EV: भारत में लांच हुई पहली ‘इंटेलिजेंट CUV’, जानें फीचर्स और कीमत 

ऑटो मोटर्स कंपनी JMS ने 55kWh बैटरी पैक और कई एडवांस फीचर्स के साथ MG Windsor EV को लांच कर दिया है। कंपनी का दावा है की यह ‘CUV’ 10 लाख के बजट में कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान करेगा।

MG Windsor EV: एमजी विंडसर ईवी वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट में धमाल मचा रही है, जिसने टाटा नेक्सन ईवी और पंच ईवी जैसे लोकप्रिय मॉडलों को पीछे छोड़ दिया है। अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए, एमजी अप्रैल 2025 में विंडसर ईवी का एक लंबी दूरी का संस्करण लांच करने के लिए तैयार है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

MG Windsor EV
MG Windsor EV

MG Windsor EV का डिजाइन

बात करें विंडसर ईवी के डिजाइन की तो कंपनी ने इस EV कार में शानदार लुक दिया है। इसमें ‘इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ’, ‘एयरो-लाउंज सीट्स’ जो 135 डिग्री तक रीक्लाइन होती हैं, और 18 इंच के अलॉय व्हील्स शामिल हैं। 

MG Windsor EV के बैटरी और रेंज 

नए लॉन्ग-रेंज Windsor EV में 50kWh लिथियम-आयन बैटरी दी जा सकती है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध MG ZS EV से ली गई होगी। यह बैटरी पैक संभवतः केवल टॉप-एंड वेरिएंट में मिलेगा। इस बैटरी के साथ कार ARAI MIDC टेस्ट साइकिल के अनुसार 460km तक की रेंज दे सकेगी। 

इसे 50kW DC फास्ट चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 46 मिनट लगेंगे, जबकि स्टैंडर्ड AC चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 16 घंटे लग सकते हैं। इसी बैटरी के साथ MG ZS EV 0 से 100kmph मात्र 8.6 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 175kmph है। 

MG Windsor EV
MG Windsor EV

MG Windsor EV के इंटीरियर और फीचर्स 

केबिन में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। MG Windsor EV पहले से ही बेहतरीन फीचर्स से लैस है, जिसमें Infinity का 9-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, ग्लास रूफ (पैनोरमिक सनरूफ), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, PM2.5 एयर फिल्टर, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM, 360-डिग्री कैमरा, 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।

MG Windsor EV की संभावित कीमत 

नई लॉन्ग-रेंज Windsor EV की कीमत मौजूदा मॉडल से ₹1 लाख से ₹1.50 लाख ज्यादा हो सकती है। फिलहाल 38kWh बैटरी वेरिएंट की कीमत ₹13.50 लाख से ₹15.50 लाख (एक्स-शोरूम) है, ऐसे में 50kWh बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत ₹14.50 लाख से ₹17 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।