Tata Altroz Facelift: ऑटो मोटर्स कंपनी TATA अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस गाड़ी को 2020 में लॉन्च किया था। इसके बाद 2022 में DCT वेरिएंट, 2023 में iCNG और 2024 में रेसर एडिशन को लॉन्च किया था।
इस हैचबैक ने 5 साल पूरे कर लिए हैं, इसलिए अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी है। 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, तो चलिए इस कार के बारे में विस्तार से जानते है।
New Tata Altroz Facelift का डिजाइन
फेसलिफ्ट वर्जन केस्पाई इमेज में नया फ्रंट बंपर दिखाई देता है। अपडेटेड मॉडल में फॉग लैंप हाउसिंग के नीचे एक वर्टिकल क्रीज है। टेललैंप और इंडिकेटर में एलईडी एलिमेंट होंगे। इंटीरियर की बात करें तो फेसलिफ्ट वर्जन में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
अपडेटेड वर्जन में नई सीट अपहोल्स्ट्री और डोर ट्रिम भी दिए जा सकते हैं। अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी जा सकती हैं, जो फिलहाल अल्ट्रोज रेसर के लिए एक्सक्लूसिव है।

New Tata Altroz Facelift के पावर और इंजन
नई टाटा अल्ट्रोज में मौजूदा इंजन ऑप्शंस ही मिलने की संभावना है। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
वही, इस अपडेट के बाद भी CNG वेरिएंट जारी रहेगा। टाटा अल्ट्रोज CNG में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 88bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है।
New Tata Altroz Facelift के संभावित फीचर्स
नई टाटा अल्ट्रोज में आपको 6-एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर मिल सकते हैं। कंपनी इस कार कार में वेंटिलेटेड सीट ऑफर कर सकती है। वहीं इसके पेट्रोल, डीजल और सीएनजी पावरट्रेन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। एक बड़ा नया फीचर इसमें कैमरा बेस्ड ADAS का जुड़ सकता है। 10 लाख रुपये से कम सेगमेंट की कई गाड़ियों में अब ये फीचर मिलने लगा है।
कब होगा लांच
टाटा मोटर्स की ओर से अभी अल्ट्रोज के फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे फेस्टिव सीजन के आस-पास तक भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
इन कारो को देगी कड़ी टक्कर
टाटा मोटर्स की ओर से अल्ट्रोज को प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। बाजार में इस सेगमेंट में मारुति की ओर से बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई आई-20 की बिक्री की जाती है। इन कारों के साथ ही अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को सब फोर मीटर एसयूवी से भी चुनौती मिलेगी।