Tata Curvv Dark Edition: भारत का सबसे भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में धमाल मचाने को तैयार है। इस बार कंपनी ने अपनी आगामी कूपे-एसयूवी Tata Curvv के Dark Edition को लेकर सुर्खियां में हैं। भारतीय बाजार में इस नई Tata Curvv Dark Edition का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Vitara, Skoda Kusha और Citroen Basalt Dark Edition जैसे धांशु गाड़ियों से है।
क्या है खास Tata Curvv Dark Edition में?
टाटा की इस नई Dark Edition को एक बेहद बोल्ड और प्रीमियम लुक दिया गया है, जो इसे स्टैंडर्ड वर्जन से बिल्कुल अलग बनाता है। इसके डिजाइन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश, ग्लॉसी ब्लैक एलिमेंट्स, और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स जैसे एस्थेटिक अपग्रेड्स शामिल हैं। इसके अलावा, फ्रंट में फुल-एलईडी हेडलैम्प्स और बैक में कनेक्टेड टेललाइट्स जो इसे और भी आकर्षक बनती हैं।

इंजन और परफॉरमेंस
टाटा की इस नए एडिशन को TGDi टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन में लॉन्च किया गया है। जिसमे 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 125 PS की पावर और 225 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वंही दूसरी तरफ इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 118 PS की पावर जो की 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध होंगे।
इंटीरियर और फीचर्स
टाटा के इस डार्क कर्व डार्क एडिशन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड लेदरेट सीट्स, जेस्चर कंट्रोल पावर्ड टेलगेट, वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS जैसी सुविधाएं दी गयी है।
बैटरी और रेंज
टाटा की इस नई डार्क एडिशन में बड़ी बैटरी के साथ लांच किया गया है, इसकी बैटरी 55 kWh के साथ पैक किया गया है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 167 PS की पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 502 km तक का रेंज दे सकती है।
सुरक्षा और सेफ्टी फीचर्स
टाटा की नई डार्क एडिशन में 6 एयरबैग, एडवांस व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS), लेवल-2 ADAS, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और ड्राइवर डोज-ऑफ अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिया गया है जो इसे सेफ्टी के मामले में एक बेहतरीन साबित हो सकता है।
कीमत
टाटा कर्व डार्क एडिशन की एक्स-शोरूम की कीमत 22.24 लाख रुपये है। जो की इसके रेगुलर मॉडल से 25,000 रुपये ज्यादा है। में बता दू की टाटा की इस नई डार्क एडिशन को इसके टॉप-स्पेक Empowered Plus A वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
While others chase the light, we own the dark.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) April 12, 2025
Introducing the CURVV #DARK Edition.#CURVV #TataMotorsPassengerVehicles #TATAev #DARKRules pic.twitter.com/COW3UYGFli
Tata Curvv Dark Edition उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है जो एक स्पोर्टी लुक, शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाली मिड-साइज SUV की तलाश में हैं। टाटा मोटर्स की यह पेशकश न केवल स्टाइलिश है बल्कि भारत में नई तकनीक और डिजाइन का परिचायक भी है।